Ambala News: मैं सिर्फ अपने हलके की समस्याएं सुनता हूं: अनिल विज

0
136

कुरुक्षेत्र के शाहबाद से अपनी समस्या लेकर विज के पास पहुंचा था फरीयादी
विज ने समस्या सुनने से किया इनकार, वीडियो वायरल
कहा- सीएम के पास जाओ
Ambala (आज समाज) अंबाला: कभी जनता दरबार लगाकर पूरे प्रदेश से आने वाली जनता की फरीयाद सुनने वाले बिजली, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने आज दूसरे हलके से आने वाले लोगों की समस्याएं सुनने से इनकार कर दिया। विज ने कहा कि वह अब सिर्फ अपने हलके के लोगों की समस्याएं ही सुनेंगे। यह कहते हुए विज का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार अनिल विज अंबाला कैंट के सदर बाजार चौक पर कुछ लोगों के साथ बैठे हुए थे। तभी उनके पास कुरुक्षेत्र के शाहबाद का एक आदमी अपनी समस्या लेकर आता है। वह विज के सामने अपनी समस्या रखता है। जिसपर विज उस आदमी को कहते है कि मैंने बाहर की समस्या सुननी बंद कर दी है। मैं सिर्फ अपने हलके के लोगों की समस्याएं सुनता हुआ।

आप मुख्यमंत्री के पास जाओ, वो सभी की समस्याएं सुन रहे हैं। गौरतलब है कि मनोहर लाल के मुख्यमंत्री रहते हुए अनिल विज प्रत्येक शनिवार को अंबाला कैंट में जनता दरबार लगाते थे। जहां पर प्रदेश भर के लोग अपनी समस्या लेकर आते थे। लोगों की समस्याओं पर विज तुरंत एक्शन लेकर संबंधित अधिकारी को उसके निदान के निर्देश देते थे। अगर किसी अधिकारी के खिलाफ शिकायत होती थी तो फोन कर उसे फटकार भी लगाते थे।

कार्यभार संभालते ही दिखाए कड़े तेवर

गौरतलब है कि इस बार भाजपा सरकार में अनिल विज को परिवहन, बिजली व श्रम विभाग का जिम्मा दिया गया है। विज ने कार्यभार संभालते ही अंबाला कैंट, करनाल व पानीपत बस स्टैंड का निरीक्षण किया था। उन्होंने अव्यवस्था पाए जाने पर अंबाला कैंट के बस अड्डा इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया था। विज ने कहा था कि काम किया है, काम करेंगे। ये मेरा नारा रहा है। यहां पर वही अफसर रह सकेगा, जो इस नारे पर चलेगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

यह भी पढ़ें : हरियाणा-राजस्थान रोडवेज के बीच विवाद सुलझा