I.N.D.I.A Seat Sharing: टीएमसी का बंगाल व ‘आप’ का पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

0
147
I.N.D.I.A Seat Sharing
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और आप नेता व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान।

Aaj Samaj (आज समाज), I.N.D.I.A Seat Sharing, नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन इंडिया को ममता बनर्जी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में झटका दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को साफ कर दिया कि उनकी पार्टी राज्य में अपने दम पर लोकसभा चुनाव-2024 लड़ेंगी। इसके बाद आप नेता व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इसी राह पर चलते हुए घोषणा की कि उनकी पार्टी आगामी आम चुनावों में राज्य में कांग्रेस के साथ गठजोड़ नहीं करेगी।

हमने जो प्रस्ताव दिए सभी ठुकरा दिए गए : ममता

ममता बनर्जी ने कहा, हमने जो प्रस्ताव दिए थे, उन्होंने (इंडिया) सभी ठुकरा दिए, जिस वजह से अब हमने अकेले लोकसभसा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। टीएमसी प्रमुख ने कहा कि राहुल गांधी की रैली हो रही है और इसे लेकर हमें सूचना तक नहीं दी गई, जबकि हम इंडिया गठबंधन में शामिल हैं। दरअसल, बीते कुछ दिन से जिस तरह से टीएमसी व कांग्रेस के बीच घमासान चल रही था, उससे संकेत मिल गए थे कि ममता लोकसभा चुनाव में ‘अकेला चलो रे’ की नीति ही अपनाएगी।

सभी 42 लोकसभा सीटों पर टीएमसी अकेले चुनाव लड़ेगी

ममता के अनुसार अब उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर न करने की शर्त पर टीएमसी की एक बैठक की जानकारी साझा कर कहा था, हमारी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हमें कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया था कि पार्टी ने दो सीटों की ‘इंडिया’ को पेशकश की थी लेकिन कांग्रेस कई बार 10-12 सीट की मांग कर चुकी थी।

अधीर रंजन ने ममता को बताया था अवसरवादी

टीएमसी के मुखर आलोचक और बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर टीएमसी और ममता बनर्जी पर निशाना साधते रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने ममता को अवसरवादी बताया और कहा कि कांग्रेस उनकी दया पर चुनाव नहीं लड़ेगी। हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अधीर रंजन की आलोचना को यह कहकर खारिज कर दिया कि ऐसी टिप्पणियों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

पंजाब की 13 सीटों पर 40 नामों की सूची तैयार

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में आप सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि राज्य की सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए 40 नामों पर विचार चल रहा है और उम्मीदवारों को लेकर सर्वे करवाया जा रहा है। 13 सीटों पर 40 नामों की सूची भी तैयार कर ली गई है। इससे साफ हो गया है कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के साथ तालमेल को लेकर सबुकछ सही नहीं चल रहा।

तीनों पार्टियां इंडिया का हिस्सा,राहें अलग

गौर करने वाली बात यह है कि ये कांग्रेस, टीएमसी और आप, तीनों दल विपक्षी गठबंधन इंडिया गुट का हिस्सा हैं, जो कि लोकसभा चुनाव में केंद्र के खिलाफ एकजुट हुए हैं, लेकिन राज्यों में इनकी राहें अलग हैं। ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी के फैसले से इंडिया गठबंधन के भीतर की दरारें खुलकर सामने आने लगी हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook