Aaj Samaj (आज समाज), I.N.D.I.A Protest, नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता 146 विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को जंतर-मंतर पर जुटे। शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामा करने व नियमों के उल्लंघन के आरोप में लोकसभा व राज्यसभा के 146 सांसदों को निलंबित किया गया है। वे 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर सदन के अंदर रोज नारेबाजी कर रहे थे।

सेव डेमोक्रेसी प्रोटेस्ट के बैनर तले किया प्रदर्शन

सेव डेमोक्रेसी प्रोटेस्ट के बैनर तले ‘इंडिया’ ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग खुद के देशभक्त होने का दावा करते हैं, उनकी हवा निकल गई। उन्होंने कहा, देश में बेरोजगारी है और इसी के चलते युवक संसद के अंदर कूदे। मीडिया ने कहा कि पार्लियामेंट के बाहर सांसद लोग बैठे थे, वहां पर राहुल ने वीडियो ले लिया। मतलब इन्होंने यह नहीं कहा कि 150 सांसदों को पार्लियामेंट के बाहर कर दिया गया, ये सवाल मीडिया ने नहीं उठाया कि क्यों किया, कैसे किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मोदी-शाह ने संविधान, डेमोक्रेसी को खत्म करने का प्लान बनाया है।

जानबूझकर हार का बदला ले रही कांग्रेस : बीजेपी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा- स्पीकर संसद का कस्टोडियन (केयरटेकर) होते हैं। लोकसभा स्पीकर ने बार-बार कहा कि वो सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं। उन्हें स्पीकर की बात भरोसा क्यों नहीं है? वे (विपक्षी सांसद) जानबूझकर चुनाव में हार की बदला ले रहे हैं। उपराष्ट्रपति का अपमान किया गया। कांग्रेस मानती है कि सिर्फ उनके पास सरकार चलाने का अधिकार है। वे पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को नहीं देख सकते। ये एक तरह से दलित, किसान और पिछड़ी जातियों का अपमान है।

सुरक्षा चूक पर अमित शाह के भी बयान की  मांग कर रहे थे विपक्षी सांसद

संसद सुरक्षा चूक पर विपक्षी सांसद पीएम मोदी और अमित शाह से बयान देने की मांग रहे थे। हंगामे के चलते 14 से 21 दिसंबर तक लोकसभा और राज्यसभा से 146 सांसद सस्पेंड हुए। इसमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के 61 सांसद (लोकसभा से 44, राज्यसभा से 17) हैं। सोमवार, यानी 18 दिसंबर को कुल 78 सांसदों (लोकसभा-33, राज्यसभा-45) को निलंबित किया गया था। आजादी के बाद पहली बार एक ही दिन में इतने सांसद निलंबित किए गए हैं। इससे पहले 1989 में राजीव सरकार में 63 सांसद निलंबित किए गए थे। पिछले हफ्ते भी 14 सांसदों को निलंबित किया गया था।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook