I.N.D.I.A Mumbai Meeting Update: ‘इंडिया’ ने गठित की 13 सदस्यीय समन्वय समिति, ‘लोगो’ पर नहीं बन सकी सहमति

0
238
I.N.D.I.A Mumbai Meeting Update
‘इंडिया’ ने गठित की 13 सदस्यीय समन्वय समिति, ‘लोगो’ पर नहीं बनी सहमति

Aaj Samaj (आज समाज), I.N.D.I.A Mumbai Meeting Update, मुंबई: विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (इंडिया) ने मुंबई की बैठक में 13 सदस्यीय समन्वय समिति की घोषणा की है। आज बैठक का दूसरा दिन था और इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समिति का ऐलान किया। पहले दिन 31 अगस्त को 28 दलों के नेता बैठक में शामिल हुए थे। इन्होंने कहा था कि वे देश और संविधान को बचाने के लिए साथ आए हैं। इंडिया की बैठक में चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें इसरो को बधाई दी गई। इसके साथ ही, देश के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल1 को लेकर भी शुभकामनाएं दी गईं।

  • लोगो पर अगली बैठक में फैसला

समिति में ये शामिल

समिति में केसी वेणुगोपाल, संजय राउत, शरद पवार, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, जावेद खान, लल्लन सिंह, हेमन्त सोरेन, डी राजा, उमर अब्दुल्ला और मेहबूबा मुफ्ती शामिल हैं। समिति 30 सितंबर तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देगी। बैठक में हालांकि गठबंधन के ‘लोगो ’ पर सहमति नहीं बन सकी है, इसलिए इसे तीसरी बैठक में लॉन्च नहीं किया गया। लोगो के 6 डिजाइन शॉर्ट लिस्ट हुए थे, जिनमें से एक सभी को पसंद आया, पर इसमें कुछ बदलाव होने बाकी हैं। अगली बैठक में इस पर फैसला होगा।

खड़गे ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

खड़गे ने बैठक में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, यह सरकार केंद्रीय एजेंसियों पर पूर्ण नियंत्रण करना चाहती है लेकिन इस निरंकुश सरकार के जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने विपक्ष के नेताओं से आने वाले समय में गिरफ्तारी के लिए तैयार रहने को कहा। खड़गे ने कहा, जैसे-जैसे इंडिया मजबूत होगा, उसके सदस्यों पर छापे और गिरफ्तारियां भी बढ़ेंगी।

बैठक में रेजोल्यूशन पास

इंडिया की तीसरी बैठक में एक रेजोल्यूशन पास हुआ जिसमें कहा गया कि गठबंधन के सदस्य लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। इसके अलावा रेजोल्यूशन के मुताबिक राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू होगी और लेन-देन की भावना के साथ जल्द समाप्त की जाएगी। रेजोल्यूशन में इस बात पर भी सहमति बनी कि इंडिया के सभी सदस्य सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर देश भर में पब्लिक रैली निकालने का संकल्प लेते हैं। साथ ही रेलोल्यूशन में कहा गया है कि इंडिया के सदस्य कई भाषाओं में जुड़ेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया थीम के साथ अपनी रणनीतियों और अभियानों को कोआर्डिनेट करने का संकल्प लेते हैं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook