I.N.D.I.A Mumbai Meeting: ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक मुंबई में आज, बढ़े प्रधानमंत्री पद के दावेदार

0
229
I.N.D.I.A Mumbai Meeting
‘इंडिया’ की तीसरी बैठक मुंबई में आज, बढ़े प्रधानमंत्री पद के तीन दावेदार

Aaj Samaj (आज समाज), I.N.D.I.A Mumbai Meeting, नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की आज से मुंबई में दो दिवसीय बैठक होगी। यह तीसरी बैठक है और इसमें 28 दलों के शामिल होने का दावा किया गया है। बैठक से पहले बयानबाजी व अन्य सियासी गतिविधियों पर गौर करें तो विपक्षी गठबंधन एक बार फिर बिखरता दिख रहा है। वहीं बैठक से पहले  मुंबई में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच पोस्टर वार देखने को मिला। यूपी की पूर्व सीएम व बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बुधवार को विपक्षी गठबंधन में शामिल होने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बसपा अकेले लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन ने मुंबई बैठक से पहले मायावती से भी संपर्क किया था।

  • बिखरता दिख रहा गठबंधन
  • बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव

नीतीश कुमार का नाम भी पीएम पद के दावेदारों में

‘इंडिया’ की ओर से पिछले कल यानि बुधवार को पीएम पद के तीन दावेदार सामने आए थे और इसके बाद संख्या बढ़ती जा रही है। अब बिहार सीएम नीतीश कुमार का नाम भी पीएम पद के दावेदारों की में जुड़ गया है। इससे पहले कल सामने आए देवदारों में  आप संयोजक व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे शामिल हैं।

हम देश को परिवर्तन का विकल्प देंगे : पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में कल कहा, हम परिवर्तन के लिए एक साथ आए हैं और देश को परिवर्तन का विकल्प देंगे। गठबंधन की ओर से जिन तीन नेताओं को पीएम पद के दावेदार बनाए जाने की मांग की गई, उनमें आप संयोजक व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे शामिल हैं।

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने केजरीवाल को पीएम पद का दावेदार बताया

आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने केजरीवाल को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग रखी। उन्होंने कहा, इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी दिल्ली में फ्री पानी, फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा की सुविधा दी जा रही है। इसके बावजूद सरप्लस बजट पेश किया गया। प्रियंका कक्कड़ ने कहा, केजरीवाल लगातार लोगों के मुद्दे उठाते रहे हैं और वे पीएम मोदी के खिलाफ चुनौती देने वाले के तौर पर उभरे हैं।

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने उद्धव ठाकरे को सही दावेदार बताया

उद्धव ठाकरे को शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग रखी। उन्होंने कहा, अगर कोई मुझेस पूछेगा तो मैं कहूंगी कि उद्धव को इंडिया गठबंधन की ओर से पीएम पद के उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए। उन्होंने कहा, हमने काम किया है और लोगों का समर्थन हमारे साथ है।

सपा नेता जूही सिंह ने अखिलेश का नाम पीएम पद के लिए सुझाया

सपा की ओर से पार्टी की नेता जूही सिंह ने अखिलेश का नाम पीएम पद के उपयुक्त बताया। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि अखिलेश विपक्षी गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों के चेहरों में से एक हों। सपा का हर कार्यकर्ता क्यों नहीं चाहेगा कि उनके नेता प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे। अखिलेश के अदंर यह काबिलियत भी है। वह किसी न किसी दिन इस पद तक जरूर पहुंचेंग। हालांकि, गठबंधन सामूहिक तौर पर इस पर फैसला लेगा।

सोनिया व नीतीश को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

इंडिया की मुंबई बैठक से पहले चर्चा गठबंधन के संयोजक और 11 अहम सदस्यों की बनाई गई कोआॅर्डिनेशन कमेटी के चेयरपर्सन के नाम को लेकर सबसे ज्यादा हुई है। सूत्रों की माने तो संयोजक के तौर पर नीतीश कुमार और कोआर्डिनेशन कमेटी के चेयरपर्सन के तौर पर सोनिया गांधी या उनकी ओर से नामित किसी भी सदस्य को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने का ऐलान किया जा सकता है। इसके अलावा फिलहाल 463 लोकसभा सीटों पर विपक्ष का एक प्रत्याशी उतारे जाने का भी खाता तैयार कर लिया गया है।

लालू का मकसद सिर्फ तेजस्वी को सीएम बनाना : बीजेपी

पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लालू पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, लालू राष्ट्रहित या राज्यहित के लिए कुछ भी नहीं कर रहे हैं। वह नीतीश कुमार के बाद अपने बेटे को सीएम बनाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। लालू ने मंगलवार को कहा था कि ‘इंडिया’ के लोग मुंबई में मोदी की नरेटी (गले) पर चढ़ने जा रहे हैं और उसे पकड़कर बाहर करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook