I.N.D.I.A Meeting: विपक्षी गठबंधन इंडिया की आज अहम बैठक, सरकार को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चा

0
213
I.N.D.I.A Meeting विपक्षी गठबंधन इंडिया की आज अहम बैठक, सरकार को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चा
I.N.D.I.A Meeting : विपक्षी गठबंधन इंडिया की आज अहम बैठक, सरकार को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चा

Today Important Meeting Of Opposition Alliance India, (आज समाज), नई दिल्ली: मोदी 3.0 सरकार के आम बजट पेश किए जाने के बीच आज विपक्षी गठबंधन इंडिया, संसद के मानसून में केंद्र सरकार को घेरने के लिए चर्चा करने के मकसद से आज एक अहम बैठक करेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी।

सोमवार को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने की थी मीटिंग

पिछले कल कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के आवास पर शीर्ष कांग्रेसी नेताओं ने बैठक कर मानसून सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान नीट-यूजी पेपर लीक, अग्निवीर योजना व मणिपुर हिंसा से संबंधित मुद्दों को सदन में जोरदार तरीके से उठाने का निर्णय लिया गया। मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी, लोकसभा में उपनेता गौरव गोगोई, राज्यसभा में मुख्य सचेतक जयराम रमेश समेत अन्य नेता शामिल हुए।

आज की बैठक में साझा मुद्दों पर फैसला : प्रमोद तिवारी

प्रमोद तिवारी ने कहा, बैठक में किसानों, अग्निवीर और नीट यूजी का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि हम इन मुद्दों को दोनों सदनों की कार्य मंत्रणा समिति की बैठकों में उठाएंगे। हम यह भी चाहते हैं कि चयनित मंत्रालयों पर चर्चा लोगों से जुड़े मुद्दों पर हो। प्रमोद तिवारी ने कहा, हम मंगलवार को इंडिया ब्लॉक की बैठक भी करेंगे और साझा मुद्दों पर फैसला करेंगे।

इन मुद्दों को भी उठाने का निर्णय

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने कल आयोजित बैठक में मणिपुर व जम्मू-कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति का मुद्दा भी उठाने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही चीन के साथ सीमा पर ‘चुनौतियों’ और बाढ़ व प्राकृतिक आपदाओं, वनों की कटाई और प्रदूषण संबंधी चिंताओं जैसे मुद्दों को भी उठाए जाने की उम्मीद है।