I.N.D.I.A Meeting Cancelled: इंडिया में शामिल राष्ट्रीय नेताओं के मीटिंग में शामिल होने में असमर्थता जताने के बाद टली बैठक

0
152
I.N.D.I.A Meeting Cancelled 
इंडिया में शामिल राष्ट्रीय नेताओं के इनकार के बाद टली गठबंधन की बैठक

Aaj Samaj (आज समाज),  I.N.D.I.A Meeting Cancelled, नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में तीन दिसंबर को आए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावी नतीजों ने पार्टी के खिलाफ एकजुट हुए इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) में शामिल राजनीतिक दलों में खलबली मचा दी है।

  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई थी बैठक

दिल्ली में होनी थी मीटिंग

‘इंडिया’ में शामिल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), समाजवादी पार्टी (सपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) जैसे बड़े दलों के नेताओं के एक के बाद एक के दूरी बनाने के संकेतों के बाद गठबंधन की छह दिसंबर को दिल्ली में बुलाई गई चौथी बैठक रद कर दी गई है। तीन दिसंबर को मतगणना के बीच तीन राज्यों-मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के रुझानों के बीच ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छह दिसंबर को इंडिया की बैठक बुलाने का ऐलान कर दिया था।

चक्रवात से बने हालात के चलते स्टालिन का इनकार

पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव और फिर टीएमसी प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक में शांमिल होने में असमर्थता जताई। इसके बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक के नेता एमके स्टालिन ने चक्रवात के कारण पैदा हुए हालात के चलते बैठक में शामिल होने में असमर्थता जताई। वहीं पूरे विपक्ष को एकजुट करके ‘इंडिया’ के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले जदयू प्रमुख व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीटिंग में न आने का कारण अस्वस्थता बताया है।

सीएम नीतीश को वायरल

जदयू के एक नेता ने कहा कि सीएम नीतीश को वायरल बुखार हुआ था और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, इसलिए वह दिल्ली में होने वाली ‘इंडिया’ की बैठक में शामिल नहीं हो रहे। जदयू की तरफ से हालांकि कहा गया था कि पार्टी ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा इंडिया की बैठक में शामिल होंगे। आरजेडी की ओर से पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के बैठक में शामिल होने की बात कही गई थी।

ममता के इनकार का कारण कार्यक्रम में व्यस्तता व मीटिंग से बेखबर

सीएम ममता बनर्जी ने बैठक में न आने का कारण परिवार के एक कार्यक्रम में व्यस्तता बताया है। साथ ही कहा, मुझे इस बैठक की कोई जानकारी नहीं दी गई। हमें पता होता तो इसमें जरूर शामिल होते। बता दें कि इंडिया की अब तक तीन बैठक पटना, बेंगलूरू और मुंबई में हो चुकी हैं। दिल्ली में बुधवार को होने वाली चौथी बैठक थी। एमपी, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के अलावा हाल ही में तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों के भी नतीजे आए हैं और इसमें से ही कांग्रेस केवल तेलंगाना में जीत दर्ज कर सकी है। मिजोरम में भी वह हार गई है। े

टीएमसी ने  कांग्रेस को दी है अंतर्कलह से निपटने की सलाह

टीएमसी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को दावा किया था कि तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली कांग्रेस आत्ममुग्धता से पीड़ित है। उन्होंने कांग्रेस को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अपनी अंतर्कलह से निपटने की सलाह दी थी। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने चार राज्यों के नतीजे आने के बाद सोमवार को कहा था कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन के साझेदारों के साथ कोई तालमेल नहीं कर अकेले चुनाव लड़कर गलती की।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook