Aaj Samaj (आज समाज), I.N.D.I.A Alliance, नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट शेयरिंग को लेकर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा), नेशनल कांफ्रेंस, आम आदमी पार्टी (आप) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से बात न बनने के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने भी अकेले चुनाव लड़ने का संकेत दे दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अगर टीएमसी को प्राथमिकता नहीं दी गई तो पार्टी प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
- दूसरे दलों को तवज्जो दी तो खुद बनाएंगे अपना रास्ता : ममता
आरएसपी, सीपीआई व सीपीआई (एम) को ज्यादा तवज्जो दी तो…
शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले के पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात के बीच ममता ने यह बात कही। नाम न छापने की शर्त पर एक टीएमसी नेता ने कहा कि ममता ने दो टूक कहा है कि इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण भागीदारों में टीएमसी भी है और बंगाल में आरएसपी, सीपीआई व सीपीआई (एम) को टीएमसी से ज्यादा तवज्जो दी गई तो हम अपना रास्ता खुद बनाएंगे और प्रदेश की सभी 42 सीटों पर लड़ेंगे।
गठबंधन समिति की हाल ही में कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन किसी दल के साथ अब तक सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन सकी है। यूपी को लेकर कांग्रेस प्रयास में थी कि किसी तरह सपा व बसपा के बीच तालमेल बिठाकर चुनाव लड़ा जाए पर बसपा प्रमुख पहले ही अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर कांग्रेस को झटका दे चुकी हैं। उधर आप के साथ दिल्ली में सहमति बनी पर पंजाब में बात बिगड़ गई है। सपा भी अब 15-20 सीटों से ज्यादा देने को तैयार नहीं है। बिहार मेें भी जेडीयू को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
पंजाब मेें आप ने दिए हैं सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत
पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिसंबर में बठिंंडा में एक रैली में लोगों से आप को सभी 13 सीटें जिताने की अपील की थी। जाहिर है कि आप का दावा पंजाब की सभी 13 सीटों पर है। अभी 13 में से 8 सीटों पर कांग्रेस के सांसद हैं। कांग्रेस इन 8 सीटों पर दावा कर रही है। पंजाब में सरकार बनाने के बाद आप कांग्रेस को इतनी सीटें देने के लिए तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें:
- Punjab Ludhiana Crime: एमपी रवनीत बिट्टू की कोठी में चली गोली, सुरक्षाकर्मी की मौत
- Aaj Ka Mausam: दिल्ली, हरियाणा-पंजाब व उत्तर प्रदेश में ठंड का रेड अलर्ट
- Hollywood Singer Mary Milben: भारत-अमेरिकी रिश्तों के लिए पीएम मोदी सबसे बेहतर नेता
Connect With Us: Twitter Facebook