Aaj Samaj (आज समाज), I.N.D.I.A Alliance Meeting, नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावी नतीजों के बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) को बड़ा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा छह दिसंबर को दिल्ली में बुलाई गई इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की चौथी बैठक में आने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, मुझे इस बैठक की कोई जानकारी नहीं दी गई। यदि बैठक का पता होता तो इसमें जरूर शामिल होते। बता दें कि चार राज्यों में से तीन में कांग्रेस की हार के बाद वोटों की गिनती के दिन ही खड़गे ने बैठक बुलाने का ऐलान कर दिया था। इस तरह कांग्रेस की हार के बाद इंडिया गठबंधन की यह पहली बैठक है।
- सीएम नीतीश कुमार भी इंडिया की चौथी बैठक से बनाते दिख रहे दूरी
- सीएम ममता ने कभी नहीं की बीजेपी को हराने की अपील : अधीर
अखिलेश पहले ही बैठक में शामिल न होने संकेत दे चुके हैं
पूरे विपक्ष को एकजुट करके ‘इंडिया’ के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री व जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार भी इंडिया की चौथी बैठक से दूरी बनाते दिख रहे हैं। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश सिंह की ओर से भी पहले ही बैठक में शामिल न होने संकेत दे दिए गए हैं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा इस बैठक शामिल होंगे। वहीं आरजेडी की ओर से पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल होंगे।
नीतीश को बुखार, डॉक्टर ने दी आराम की सलाह
जदयू की ओर से सीएम नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन की बैठक में जाने या न जाने को लेकर बयान नहीं दिया गया है। हालांकि, जदयू के नेता का कहना है कि नीतीश को वायरल बुखार हुआ था और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, इसलिए वह दिल्ली में होने वाली ‘इंडिया’ की बैठक में शामिल नहीं हो रहे।
चुनावों से पहले भी ऐसा ही था ममता का घमंड : अधीर रंजन
ममता के बैठक में शामिल होने से इनकार करने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, चुनाव से पहले भी उसका (ममता बनर्जी) का घमंड ऐसा ही था। अधीर रंजन ने कहा, पांच राज्यों में चुनाव थे, लेकिन उसने बीजेपी को हराने के लिए लोगों से विपक्षी पार्टियों को वोट देने की अपील तक नहीं की।
ममता बनर्जी के बयान पर सांसद प्रियंका चर्तुेेदी
ममता बनर्जी के बयान पर शिवसेना सांसद प्रियंका चर्तुेेदी ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन में सभी साथ हैं। उन्होंने कहा, हम यहां किसानो से लेकर महिलाओं की सुरक्षा जैसे अन्य कई मुद्दों से लड़ने के लिए हैं। हम इस मुद्दों को देखेंगे और ठीक करने की कोशिश करेंगे। हम बैठक के शीघ्र आयोजन के लिए हर संभव योजना करेंगे।’
शिवसेना (उद्धव) गुट के सांसद संजय राउत
शिवसेना (उद्धव) गुट के सांसद संजय राउत ने एक बयान जारी कर कहा कि बैठक जल्दबाजी में नहीं बुलाई गई है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी नतीजों के दो दिन पहले ही उद्धव ठाकरे से बैठक को लेकर बात की थी। शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने बताया कि उद्धव ठाकरे बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जाएंगे।
यह भी पढ़ें: