आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
I Love You Manish Sisodia: दिल्ली की नई आबकारी नीति में हुए घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बैनर लगाना एक स्कूल को भारी पड़ गया है। आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं पर शास्त्री पार्क इलाके के एक सरकारी स्कूल के गेट पर ‘आई लव मनीष सिसोदिया’ का बैनर लगाने के आरोप हैं और दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है। दरअसल बैनर का स्थानीय निवासियों ने विरोध कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में दिल्ली संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया।
स्कूल शिक्षा का मंदिर है, इसे राजनीति से दूर रखो
स्थानीय निवासी दिवाकर पांडे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि तीन मार्च को सुबह करीब साढ़ आठ बजे आप के कुछ कार्यकर्ता शास्त्री पार्क में सरकारी स्कूल के गेट के ऊपर एक बैनर लगा रहे थे। सबसे पहले, उन्होंने स्कूल से एक डेस्क निकाला। फिर वे डेस्क बाहर लाए व उसपर चढ़ गए और गेट पर ‘आई लव मनीष सिसोदिया’ का पोस्टर लगाने लगे। इस पर लोगों ने आपत्ति जताई और कहा कि यह शिक्षा का मंदिर है, इसे राजनीति से दूर रखो।
आरोपियों ने विधायक अब्दुल रहमान से संबंधी होने का दावा किया
शिकायतकर्ता दिवाकर ने बताया कि जब हमने बैनर लगाने वालों से पूछा कि क्या उनके पास अनुमति है तो उन्होंने खुद को विधायक अब्दुल रहमान से संबंधी होने का दावा किया। इसके बाद एक शख्स ने विधायक से संपर्क किया और उनसे पूछा कि क्या उन्होंने इजाजत दी है, तो विधायक ने हां में जवाब दिया। हम जानते हैं कि विधायक झूठ बोल रहा है, क्योंकि किसी राजनीतिक लाभ के लिए किसी स्कूल का इस्तेमाल करने की अनुमति कभी नहीं दी जाती है। शिकायतकर्ता ने बताया कि लोगों के विरोध करने पर बैनर हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि बच्चों से ‘आई लव मनीष सिसोदिया’ लिखवाया गया।
ये भी पढ़ें : Weather Update 5 March: देश के ज्यादातर इलाकों में पड़ रही गर्मी, उत्तर भारत के पहाड़ों में बारिश व बर्फबारी का अनुमान