राजनीति से मेरा कोई वास्ता नहीं सामाजिक कार्य ही मेरा एकमात्र उदेश्य: सचिन गर्ग

0
312
I have nothing to do with politics social work is my only aim: Sachin Garg

इशिका ठाकुर,लाडवा:

लाडवा के प्रसिद्ध समाजसेवी सचिन गर्ग ने कहा कि उनका किसी भी प्रकार की राजनीति से कोई लेना देना और वास्ता नहीं है सिर्फ सामाजिक कार्य ही उनका एकमात्र उद्देश्य एवं लक्ष्य है। वीरवार को समाजसेवी सचिन गर्ग अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे उस दौरान उन्होंने कहा कि लाडवा के कुछ लोग उनके सामाजिक कार्य को देखते हुए उन्हें राजनीति से जोड़ते हैं मगर उनका किसी प्रकार की कोई भी राजनीति से कोई लेना देना नहीं है और अगर कोई व्यक्ति उन्हें राजनीति से जोड़ता है तो वह उसकी भूल है।

 सचिन गर्ग किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े

उन्होंने कहा कि हमारे शहर लाडवा में राजनीति करने वाले बहुत से लोग हैं मगर समाजसेवी सचिन गर्ग का इस चीज से कोई लेना-देना एवं वास्ता नहीं है वह सिर्फ अपने शहर की भलाई के लिए सामाजिक कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हुए हैं उनका सिर्फ एक ही दल है और वह है लाडवा शहर के अंदर उनके द्वारा की गई सामाजिक सेवा एवं सामाजिक कार्य। उन्होंने बताया कि अगर वह कभी भी किसी चुनाव में या किसी चुनावी रैली में किसी के साथ दिखे हो तो वह केवल सिर्फ और सिर्फ उनकी दोस्ती के लिए दिखे हैं वह स्वयं कभी भी किसी भी प्रकार का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले दशहरे के पर्व पर उन्होंने अपने दादाजी के नाम पर एक स्वर्गीय डॉक्टर विद्या रतन मेमोरियल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की थी जिसमें हर वर्ग के लोगों का मुफ्त में इलाज किया जायेगा जिसको कुछ असामाजिक तत्व राजनीतिक मोड देने की कोशिश कर रहे हैं मगर यह अस्पताल किसी भी प्रकार की राजनीति से कोई संबंध नहीं है यह अस्पताल लाडवा की जनता के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि उनका जन्म लाडवा शहर में हुआ और उनका सारा बचपन और जवानी लाडवा शहर में ही बीती है। उन्होंने कहा कि उनको किसी भी प्रकार की राजनीति से ना जोड़ा जाए। इस मौके पर लाडवा शिवाला राम कुंडी के प्रधान रोहित गर्ग, वार्ड नंबर 12 के पूर्व पार्षद सुमित बंसल (शालू), रक्षित बंसल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें : बचपन प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनाया हैलोविन दिवस अर्थात आत्माओं का दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook