बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को पहले तो आत्महत्या कहा जा रहा था और इसे दबानेकी पूरी कोशिश की जा रही थी। जैसे- जैसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत की परत दर पर परत हटाई जा रही हैनए तथ्य सामने आ रहे हैं। सुशांत की मौत का राजनीतिक कनेक्शन होने के भी आरोप लग रहेहैं। सुशांत की मौत के मामले में सीएम महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम उछलने के बाद आदित्य ने आज अपनी चुप्पी तोड़ी और साफ तौर पर कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से मेरा कोई कनेक्शन नहीं है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे नेकहा कि लोग उनपर और ठाकरे परिवार पर कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं। मेरा सुशांत सिंह राजपूत के मौत सो किसी भी तरह का संबंधन नहीं है। आदित्य ठाकरे ने मराठी में अपना बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सिर्फ राजनीति हो रही है। बता दें कि इसम मामले में बिहार सरकार की ओर से सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की सहमति प्राप्त हो गई है और अब राज्य सरकार सुशांत के मौत मामले की सीबीआई से जांच की अनुशंसा आज ही कर देगी।