चंडीगढ़। हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गृह मंत्री अनिल विज से सीआईडी का प्रभार वापस ले लिया है। इसके कुछ समय अंतराल के बाद अनिल विज ने बयान दिया कि उन्होंने हमेशा यह कहा है कि मुख्यमंत्री सबसे ऊपर हैं और वह किसी भी विभाग को ले सकते हैं या विभाजित कर सकते हैं। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार की ओर से बुधवार देर रात को बयान जारी कर बताया कि अनिल विज का अब आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) पर नियंत्रण नहीं रहेगा। हरियाणा सरकार बयान में कहा गया है, ‘हरियाणा के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सलाह पर मुख्यमंत्री और दो मंत्रियों को नए पदभार आवंटित किए हैं। मुख्य सचिव की ओर से जारी अधिसूचना में अपराध जांच विभाग और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग तथा राज भवन से जुड़े मामले मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनके मौजूदा प्रभारों के अलावा आवंटित किए जाते हैं। अनिल विज से जब सीआईडी का प्रभार वापस लिए जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि मुख्यमंत्री ही सुप्रीम हैं और वह कोई भी विभाग ले सकते हैं या विभाजित कर सकते हैं। मैं बस यही मांग रहा था कि जब तक मैं गृह मंत्री हूं, मेरे पास रहे। हालांकि इसके आगे कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।