I had already warned with Pak’s move – Captain Amarinder Singh: पाक की चाल से मैंने पहले ही आगाह किया था-कैप्टन अमरिंदर सिंह

0
251

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने अपने नापाक इरादों को करतारपुर कॉरिडोर का वीडियों जारी कर दिखा दिया। पाकिस्तान ने खालिस्तान आतंकवादियों के पोस्टर अपने आधिकारिक वीडियों में शामिल किए जिससे पाकिस्तान के इरादे साफ हो जाते हैं। इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि- मैंने पहले ही आगाह किया था। बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसी वीडियो में प्रधानमंत्री इमरान खान सिखों के महत्वपूर्ण गुरूद्वारा दरबार साहिब करतारपुर की महत्ता रेखांकित करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सिख श्रद्धालुओं के पाकिस्तान के विभिन्न गुरूद्वारों में मत्था टेकने जाते हुए दिखाया गया है। लेकिन विवाद तब खड़ा हुआ जब विडियो में खालिस्तानी नेता जरनैल सिंह भिंडरवाले, अमरीक सिंह खालसा और मेजर जनरल (बखार्स्त) शाहबेग सिंह को दिखाया गया। बता दें कि ये तीनों खालिस्तानी नेता 1984 आॅपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए थे। खालिस्तान समर्थक नेता भिंडरावाले दमदमी टकसाल नामक धार्मिक संगठन के प्रमुख थे। गौरतलब है कि पिछले साल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था, पाकिस्तान और इसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में सिख आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए करतारपुर कॉरिडोर का उपयोग कर सकती हैं। आगामी नौ नवंबर को खोले जाने वाले इस गलियारे में भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए वीजा-मुक्त आवागमन की सुविधा होगी, जिन्हें करतारपुर साहिब जाने के लिए अब केवल एक परमिट प्राप्त करना होगा।