I.G. College Kaithal : आई.जी. कॉलेज की सुष्मिता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में रही प्रथम

0
78
होनहार छात्रा को सम्मानित करते हुए कॉलेज प्रबंधक
होनहार छात्रा को सम्मानित करते हुए कॉलेज प्रबंधक

Aaj Samaj (आज समाज), I.G. College Kaithal,मनोज वर्मा,कैथल: इंदिरा गांधी (पी.जी.) महिला महाविद्यालय कैथल की बी. ए.तृतीय वर्ष की सुष्मिता और मंजू ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम की टॉप -10 सूची में पहला और दसवां स्थान हासिल कर कॉलेज को गौरवान्वित किया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा बी.ए. तृतीय वर्ष के पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए । जिसमें कॉलेज की बी.ए. तृतीय वर्ष के पांचवें सेमेस्टर की सुष्मिता ने 400 में से 351 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान व मंजू ने 400 में से 333 अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया।

महिला महाविद्यालय समिति के प्रधान जगदीश बहादुर खुरानिया ने छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को कॉलेज की प्रबंधक समिति और कॉलेज स्टाफ की कर्तव्य निष्ठा का प्रमाण बताया और छात्रा को बधाई दी। प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने हर्षोल्लास से कहा कि कॉलेज के हर संकाय की छात्राएं बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। जो हमारे लिए गर्व की बात है। मैनेजमेंट द्वारा छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक समिति के जनरल सेक्रेटरी नरेंद्र मिगलानी, जॉइंट सेक्रेटरी सतीश चावला ,नरेश गुप्ता और साँयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर व स्टाफ सदस्यों में से डॉ मोनिका गुगलानी, डॉ. सलिंद्र आचार्य , डॉ.दीपा, रेनू शर्मा, कुसुम व डिंपल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Property Tax : शनिवार व रविवार को खुलेंगे नगर निगम के काउंटर बकायादार शीघ्र अति शीघ्र जमा करवाएं अपना सम्पत्ति कर : अशोक कुमार

यह भी पढ़ें : Municipal Commissioner Ashok Kumar : सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले 3 दुकानदारों के किए चालान, 1500 रूपये लगाया जुर्माना : अशोक कुमार, उप निगमायुक्त