I can return to New Zealand tour before IPL: Hardik Pandya: आईपीएल से पहले न्यूजीलैंड दौरे में वापसी कर सकता हूं: हार्दिक पांड्या

0
378

नई दिल्ली। टीम इंडिया में मौजूदा समय के सबसे सफल आॅलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी वापसी को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। 2018 एशिया कप के दौरान हार्दिक पांड्या को पीठ में चोट लगी थी, जिसके बाद से वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे। हाल में हार्दिक को पीठ की सर्जरी करानी पड़ी, जिसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर ही चल रहे हैं। पांड्या सफल सर्जरी के बाद इन दिनों रिहेबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं। पांड्या ने बताया है कि वो कब तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। हार्दिक ने बताया कि उनका अहम लक्ष्य है, अगले साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम इंडिया में वापसी। पांड्या ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन तक खेलने के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे और उससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर कुछ इंटरनेशनल मैच खेल सकते हैं।
पांड्या ने कहा, अगर मैं अभी से चार महीने का भी ब्रेक लूं तो मैं आईपीएल तक वापसी कर लूंगा, लेकिन न्यूजीलैंड के दौरे पर या उस दौरे के बीच में मैं टीम में वापसी कर सकता हूं। ये प्लान है, कि मैं कुछ इंटरनेशनल मैच खेलूं और फिर आईपीएल खेलूं, जिससे मैं ये तय कर सकूं कि मैं आईसीसी टी20 विश्व कप मिस ना करूं। हमने बात की थी और विश्व कप सबसे बड़ा कंसर्न था और फिलहाल सबकुछ सही समय पर हो रहा है। हार्दिक ने इस साल अक्टूबर में पीठ की सर्जरी कराई। पिछले साल सितंबर में उनको पीठ का दर्द उबरा था, जिसके बाद से वो टीम को 100 फीसदी नहीं दे सके हैं।
पीठ दर्द के बावजूद खेलकर मैं गलत कर रहा था
टीम से दूर रहकर खुद को हार्दिक को भी अच्छा नहीं लग रहा है। हालांकि उनका कहना है कि उन्हें अभी संयम रखने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने साथ और भारतीय टीम के साथ भी अन्याय कर रहे थे। हार्दिक ने कहा, मैं काफी दिनों से पीठ दर्द के बावजूद खेल रहा था। मैं कोशिश कर रहा था कि मुझे सर्जरी न करानी पड़े। इसके लिए मैंने हर वो कोशिश की, जो कर सकता था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैंने महसूस किया कि मैं अपना 100 फीसदी प्रदर्शन नहीं दे पा रहा था। मैं अपनी उस पूरी क्षमता के साथ नहीं खेल पा रहा था, जितना खेल सकता था और इसकी वजह चोट थी। इसका मतलब ये भी था कि मैं अपने और अपनी टीम के साथ न्याय नहीं कर रहा था। इसके बाद ही मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया।
अब अच्छा महसूस कर रहा हूं
हार्दिक ने कहा, ईमानदारी से कहूं, तो अब मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। हम अच्छा काम कर रहे हैं। सर्जरी के बाद वापसी करना आसान नहीं होता। इसलिए मैं पूरी एहतियात बरत रहा हूं। पांड्या ने कहा, पिछले चार-पांच सालों से खेलते हुए मैंने ये पाया है कि आप चोटिल नहीं होना चाहते हैं फिर भी आप चोटिल हो जाते हैं। ये खिलाड़ी के जीवन का एक हिस्सा है। आप ये दावा नहीं कर सकते कि चोटिल नहीं होंगे। इसलिए अब मैं मजबूत होकर वापसी करना चाहता हूं।
अभी मैंने गेंदबाजी शुरू नहीं की है। मैंने अभी क्रिकेट को लेकर ज्यादा कुछ शुरू नहीं किया है। हम बस इसकी कोशिश कर रहे हैं कि मेरी बॉडी सही जोन में रहे। जब मेरी बॉडी पूरी तरह से तैयार होगी, तब मैं क्रिकेट खेलना शुरू करूंगा। मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट में इतना समय लगता है। मुझे वापसी को लेकर प्रैक्टिल होकर सोचना होगा क्योंकि एक बार मैं वापस आ गया तो वर्कलोड शून्य से एकदम से बढ़ेगा।