मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को राहुल गांधी पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि मैंनमन करता हूं उस गुरू को जिसने इन्हें पढ़ाया। दरअसल नरोत्तम मिश्रा राहुल गांधी की एक बयाना के बाबत उन पर तंज कस रहे थे। दरअसल राहुल गांधी केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर आए दिन हमलावर रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने बीते पांच महीनों से पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चले एलएसी पर तनाव केसंबंध में बयान दिया था कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार के शासनकाल में चीन की हमारे देश की सीमा में घुसने की हिम्मत नहीं होती और हमारी सरकार सत्ता में होती तो चीन को वहां से भगाने में 15 मिनट भी नहीं लगते। इसी बयान के संदर्भ में नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा और कहा कि आखिर राहुल गांधी इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा कहां से लाते हैं, मुझे समझ नहीं आता। नरोत्तम मिश्रा एक कार्यक्रम में अपने संबोधन केदौरान राहुल गांधी पर तंज कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ’10 दिन में कर्जा माफ और 15 मिनट में चीन साफ। मैं तो उस गुरु को नमन कर रहा हूं, जिन्होंने इनको पढ़ाया है। इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा लाते कहां से हैं ये, यही समझ नहीं आता मुझे। वहां उन्होंने हाथरस कांड का भी जिक्र किया और कहा कि ‘कांग्रेस का हाथ दंगाइयों के साथ। उन्होंने कांग्रेस पार्टी आरोप लगाया क इनको दलित की चिंता नहीं है, बल्कि दल हित की चिंता है। जब भी किसी जाति की बात आती है तो आगे आ जाते हैं। वहीं, जब हिंदुत्व की बात करें तो सांप्रदायिक-सांप्रदायिक चिल्लाने लगते हैं। वो चाहते हैं, देश जातियों में बंटे रहे। हाथरस एक संयोग नहीं, बल्कि एक प्रयोग था।’ बता दें कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि संप्रग सत्ता में होता तो पड़ोसी देश की हमारे देश की ओर आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं होती। केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए गांधी ने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के शासनकाल में चीन की हमारे देश की सीमा में घुसने की हिम्मत नहीं होती, अगर संप्रग सत्ता में होता तो हमने चीन को वहां से कब का भगा दिया होता, इसमें 15 मिनट भी नहीं लगते।