Aaj Samaj (आज समाज),I.B. PG College- Talent Search Competition, पानीपत : पानीपत नगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के दूसरे दिन का आयोजन डॉ. सुनित शर्मा और डॉ. निधान सिंह के कुशल निर्देशन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के दूसरे दिन चित्रकला, गायन, व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थी प्रतियोगिता को लेकर अति उत्साहित दिखे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने प्रतिभागियों को उत्तम प्रदर्शन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से संस्थान आगे बढ़कर उत्कृष्टता प्राप्त करेगा व बहु आयामी व्यक्तित्व से सम्पन्न विद्यार्थी समाज व राष्ट्र की उन्नति का आधार बनेंगे। उपप्राचार्या प्रो. रंजना शर्मा ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की सराहना की व उन्हें उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने हेतु कड़े परिश्रम के लिए प्रेरित किया।

छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया

छात्र-छात्राओं ने नृत्य-गायन के रंगारंग कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रो. रंजना शर्मा, डॉ. पूनम मदान व प्रो. इरा गर्ग ने निभाई। गायन प्रतियोगिता में डॉ. विक्रम कुमार, डॉ. मोनिका वर्मा व डॉ. भगवन्त कौर निर्णायक रहे। नृत्य प्रतियोगिता में डॉ. गुरनाम सिंह, डॉ. शर्मिला यादव व डॉ. नेहा पूनिया ने निर्णायक का कार्यभार संभाला।  गायन प्रतियोगिता में डॉ. मोनिका वर्मा और नृत्य प्रतियोगिता में प्रो. रेखा शर्मा ने मंच का संचालन किया। नृत्य प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डॉ गुरनाम सिंह, डॉ. शर्मिला यादव, प्रो. हिमांशी, डॉ. नेहा पूनिया, प्रो. ज्योति गहलोत व डॉ. नरवीर ने पूर्ण सहयोग देते हुए मुख्य भूमिका निभाई। गायन प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ. विक्रम कुमार, प्रो. अजयपाल सिंह, लेफ्टिनेंट राजेश, डॉ. जोगेश, डॉ. मोनिका  एवं डॉ. भगवन्त कौर का योगदान रहा। चित्रकला प्रतियोगिता की सफलता का श्रेय डॉ. अर्पणा गर्ग, डॉ. सीमा, डॉ. प्रवीन कुमार, डॉ. पूनम गुप्ता व डॉ. निर्मला को जाता है।

इस प्रकार रहे प्रतियोगिता परिणाम
1.चित्रकला  

प्रथम -तनिशा
द्वितीय -इश्मीत
तृतीय-नेहा

2.गायन 
प्रथम -सागर
द्वितीय -शाहरुख़
तृतीय-सन्नी सैनी

 3.नृत्य
प्रथम –प्राची, अक्षित
द्वितीय – बिट्टू, सुमित
तृतीय-मुस्कान, गौरव