I.B. PG College Panipat के गृह विज्ञान विभाग में तीन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू 

0
235
I.B. PG College Panipat
I.B. PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),I.B. PG College Panipat,पानीपत : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग में तीन सर्टिफिकेट कोर्स फैशन डिजाइनिंग व न्यूट्रिशियस कुज़ीन के अंतर्गत बेकिंग व नॉवेल्टी फूड्स के लिए मंगवाए गए आधुनिक उपकरणों का उद्घाटन समारोह प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग द्वारा किया गया। विभागाध्यक्षा व कोर्स कन्वीनर डॉ. सीमा ने बताया कि फैशन डिजाइनर, फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री से जुड़ा एक ऐसा पेशा है जिसे किसी के परिचय की जरूरत नहीं है। यदि आप खुद एक फैशनिस्टा हैं तो आप शीर्ष भारतीय फैशन डिजाइनरों के साथ फैशन के ट्रेड को बदलने में सफल रहेंगे। पौष्टिक व्यंजन हमारी इम्यूनिटी बूस्टर तो करती ही है साथ ही वेट लॉस व आंत और दिल की सेहत सुधार में मददगार है। इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए भारतीय थाली में काली मिर्च, अदरक, लहसुन, जीरा, लौंग, हींग, पुदीना, कढ़ी पत्ता भारतीय व्यंजन बनाने में इस्तेमाल होता है।
  • प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग आधुनिक उपकरणों का उद्घाटन

फैशन डिजाइनिंग व न्यूट्रिशियस कुज़ीन कोर्सेज की डिमांड बढ़ी 

 प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि बदलते दौर में छात्रों की सोच में भी बदलाव हुआ है। जिसकी वजह से अब छात्र परंपरागत कोर्सों (बी.ए, बी.एस.सी, बी.कॉम से हटकर कुछ नया कोर्स कर रहे हैं यही कारण है मौजूदा समय में फैशन डिजाइनिंग व न्यूट्रिशियस कुज़ीन कोर्सेज की डिमांड बढ़ गई है। पहले केवल यह कोर्सेज लड़कियों के लिए ही माने जाते थे, लेकिन आज समय की मांग व रोजगार की संभावनाएं देखते हुए लड़कों का रुझान इस फील्ड में काफी बढ़ गया है। अगर आपके अंदर भी पहनावे में कुछ नया और रचनात्मक क्रिएट करने की क्षमता है तो आप फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में बेहतरीन करियर बना सकते हैं। कोर्स को -कन्वीनर व इंस्ट्रक्टर प्रोफेसर अंशिका ने बताया कि तीनों कोर्सेज उद्योग जगत को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं।

यह भी पढ़े  : Ganesh Chaturthi 2023 : गणेश चतुर्थी कब है व जानिए शुभ मुहूर्त के बारे में

यह भी पढ़े  : Vinayak Chaturthi 2023 : भगवन श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन इन मंत्रों का जरूर करें जाप

Connect With Us: Twitter Facebook