I.B PG College : महाकवि कालिदास विरचित अभिज्ञानशाकुन्तलम् पर आधारित फ़िल्म शाकुन्तलम् की स्क्रीनिंग कराई

0
138
I.B PG College
Aaj Samaj (आज समाज),I.B PG College,पानीपत : आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्कृत विभाग ने स्नातक तृतीय व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए महाकवि कालिदास विरचित अभिज्ञानशाकुन्तलम् पर आधारित फ़िल्म शाकुन्तलम् की स्क्रीनिंग कराई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस गतिविधि से महान विद्वानों द्वारा लिखित गंभीर विषयों का सरलीकरण होता है व मनोरंजन के साथ साथ ज्ञान में भी वृद्धि होती है। संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ अंजलि ने कहा कि चलचित्र के माध्यम से विद्यार्थी नाटक के सभी पात्रों का सम्यक् व पृथक् -पृथक् चरित्रावबोध कर पाते हैं। विद्यार्थी पाठ्यक्रम में नियुक्त प्राचीन ग्रंथों की उपादेयता को समझते हैं व तत्कालीन सामाजिक व्यवस्था व रीति नीति का ज्ञान प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम में डॉ. किरण मदान, राहुल, सोनिया, अंजली व सोनल उपस्थित रहीं।