I.B P.G College Panipat : राज्य- स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रा सविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया  

0
255
I.B P.G College Panipat
I.B P.G College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), I.B P.G College Panipat,पानीपत : आई. बी.(पीजी) महाविद्यालय के छात्र विभिन्न कॉलेजों द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करते रहते हैं और पुरस्कार प्राप्त कर कॉलेज को गौरव का अनुभव प्राप्त करवाते हैं। इसी कड़ी में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, संतपुरा यमुनानगर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य- स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आई.बी.कॉलेज बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ.अजय गर्ग ने कहा कि आजकल के प्रतियोगिता के दौर में इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों में आत्मविश्वास को बढ़ाने में लाभदायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने विजेता छात्रा को बधाई देते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा प्रो.हिमांशी  ने विजेता छात्रा को अपनी कला को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़े  : Nehru Youth Center की ओर से भाषण प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़े  : Farmer Producer Group : किसान उत्पादक समूह से जुड़कर किसान उठाएं लाभ

Connect With Us: Twitter Facebook