नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ली है। आज सीएम दिल्ली ने मीडिया को दिल्ली में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोग बीमार तो हो रहे हैं लेकिन ठीक भी हो रहे हैं। उन्होने जानकारी दी कि दिल्ली में प्रतिदिन बीस हजार टेस्ट करवा रहे थे अब इसे बढ़ा कर 40 हजार कर दिया गया है। हमने ड बल टेस्टिंग के जरिए कोरोना पर हमला किया है। मुझे आंकड़ों की चिंता नहीं है आपकी सेहत की चिंता है। दिल्ली मेंटेस्टिंग बढ़ने के कारण मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। अगर हम दिल्ली में फिर से टेस्टिंग कम कर दें तो मरीजों के आंकड़े भी कम हो जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि लेकिन मुझे आंकड़ों को नहीं आपकी सेहत को ठीक करना है। मरीजों की संख्या से घबराने के जरूरत नहीं है। जिस दिन मौत का आंकड़ा बढ़ने लगेगा उस दिन चिंता की बात होगी।