नई दिल्ली। प्रियंका गांधी यूपी की समस्याओं को लेकर सक्रीयता के साथ ट्वीट करती रहीं हैं। हाल ही में कानपुर के बाल सं रक्षण गृह के संदर्भ में ट्वीट करने पर उन्हें बाल संरक्षण आयोग के नोटिस भेजा। जिसके जवाब में कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने ट्वीट कर अपनेआक्रामक तेवर दिखाए। बता दें कि पहले का कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने राजकीय बालिका संरक्षण गृह में गर्भवती संवासिनियों पर ट्वीट किया था जिसे लेकर उन्हें नोटिस दिया गया था। इसकेजवाब में प्रियंका गांधी ने लिखा ‘जो भी कार्रवाई करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूंगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूं कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं।
.. जो भी कार्यवाही करना चाहते हैं, बेशक करें। मैं सच्चाई सामने रखती रहूँगी। मैं इंदिरा गांधी की पोती हूँ, कुछ विपक्ष के नेताओं की तरह भाजपा की अघोषित प्रवक्ता नहीं।..2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 26, 2020
‘गौरतलब है कि कानपुर के राजकीय बालिका संरक्षण गृह में गर्भवती संवासिनियों पर टिप्पणी करने पर प्रियंका को नोटिस दिया गया था और उन्हेंतीन दिन के अंदर इसका जवाब देने को कहा गया था।