I am sure you will never let your country bow down: President: मैं आश्वस्त हूं कि आप कभी भी अपने देश को झुकने नहीं देंगे: राष्ट्रपति

0
259

एजेंसी,नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय नौसेना अकादमी को बुधवार को ध्वज प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि भारतीय वायु सेना उच्च क्षमता वाले तथा अत्याधुनिक संसाधन एवं उपकरण अपने बेड़े में शामिल कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत समुद्री राष्ट्र है। उन्होंने देश की लंबी तटरेखा और कई द्वीपों के रणनीतिक मूल्यों को रेखांकित किया जो देश के लिए ”राष्ट्रीय चौकियों के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ”समुद्र के माध्यम से भारत की व्यापार और ऊर्जा जरूरतों के बड़े हिस्से की पूर्ति की जाती है। उन्होंने कहा कि भूमि पर आर्थिक और आधारभूत संरचना विकास और लोगों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए समुद्रों की सुरक्षा महत्वपूर्ण जरूरत बनी हुई है। ”चाहे पूर्ण संघर्ष हो, प्राकृतिक आपदा हो, कानून एवं व्यवस्था की चुनौती हो या फिर हमारा राजनयिक मिशन हो, हर बार देश सेवा के लिए आप की ओर देखता है। उन्होंने कहा, ”हम डिजिटल युग में रहते हैं और भविष्य के युद्ध भी सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लड़े जाएंगे। राष्ट्रपति ने कमांडेन्ट, सभी प्रशिक्षकों और अधिकारियों को नौसेना के लिए बहु आयामी अधिकारी तैयार करने की बधाई दी। उन्होंने कहा, ”मैं आश्वस्त हूं कि आप कभी भी अपने देश को झुकने नहीं देंगे।