भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिधिंया के बीच लगातार टकराव की खबरे आती रहीं हैं। दोनों नेताओं के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। सीएम कमलनाथ के खिलाफ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया था और कहा था कि अगर सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो वह सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। हालांकि कमलनाथ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराज नहीं हैं।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा. ‘मैं कभी किसी से नाराज नहीं होता… मैं कभी शिवराज सिंह से नाराज नहीं हुआ तो सिंधिया से क्यों होऊंगा।’ बता दें कि सोमवार को ग्वालियर में कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दोहराया कि यदि कमलनाथ नीत मध्य प्रदेश सरकार पार्टी के वचनपत्र में किये गये वादों को पूरा नहीं करेगी तो जनसेवक होने के नाते उन्हें पूरा करवाने के लिए ‘मुझे सड़क पर उतरना ही होगा। जबकि बाद में थोड़ी नरमी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें कुछ समय तक सब्र रखना होगा, क्योंकि मध्यप्रदेश में पार्टी की सरकार बने अभी करीब एक साल ही हुआ है।