I am not afraid of any agency, going to jail will be like a freedom struggle for me – Mamta Banerjee: मैं किसी एजेंसी ने नहीं डरती, जेल जाना मेरे लिए स्वतंत्रता संग्राम जैसा होगा-ममता बनर्जी

0
233

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की केंद्र सरकार के साथ छत्तीस का आंकड़ा है। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हम राष्टÑपति चुनाव पद्धति की ओर जा रहे हैं। एक सरकार, एक नेता, एक पार्टी, का संकेत राष्ट्रपति चुनाव पद्धति की ओर है। अन्य सभी दल खंडित हो रहे हैं, जब कर्नाटक सरकार गिरी तो किसी ने कुछ नहीं कहा। ममता ने आगे कहा कि वो कहेंगे कि वो बंगाल पर भी कब्जा कर लेंगे मैं देखूंगी कि वो कैसे करते हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी भी एजेंसी से डरते नहीं हैं, वे आज एक व्यक्ति और कल दूसरे व्यक्ति को बुलाएंगे। अगर मैं जेल जाती हूं तो मैं इसे स्वतंत्रता संग्राम के रूप में देखूंगी। साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को या तो धमकी दे रही है या पैसे से उन्हें खरीद ले रही है। अब वह बंगाल के पीछे पड़ी है क्योंकि हम उसकी नीतियों और विभाजनकारी राजनीति का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के सभी महत्वपूर्ण संस्थान अब सेवानिवृत नौकरशाह के हाथों में है जो केवल सरकार की हां में हां मिलाते हैं। सरकार के हिसाब से चलते हैं। केंद्र सरकार कश्मीर घाटी में असंतोष की आवाज को कुचलने के लिए क्रूर ताकत का प्रयोग कर रही है।