I am increasing the legacy of father and grandfather – Jyotiraditya Scindia: बाप-दादा की विरासत बढ़ा रहा हूं आगे-ज्योतिरादित्य सिंधिया

0
527

मोदी कैबिनेट के विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैंकि जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे और कैबिनेट मेंकांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंत्री पद दिया जा सकता है। इस कयास और अटकलों के बारे में सिंधिया से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि मैं अपने बाप-दादा की विरासत को आगे बढ़ा रहा हूं। ‘मेरी प्राथमिकता जनसेवा है और उस विचारधारा को जारी रखते हुए मैंने अपने पिता और दादा के नक्शेकदम पर चला हूं। लोगोंकी निरंतर सेवा हमारे परिवार का पारंपरिक मूल्य है। बता दें कि भाजपा राज्यसभा सांसद एवं विमान सेवा से भोपाल पहुंचे। उनका स्वागत जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और अन्य समर्थकोंने किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के अलावा अन्य कुछ मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। गुरुवार सुबह वह ग्वालियर पहुंचेंगे।