I am dedicating the Kartarpur Sahib Corridor to the country today – PM Modi: मैं आज देश को करतारपुर साहब कॉरिडोर समर्पित कर रहा हूं-पीएम मोदी

0
293

नई दिल्ली। सिख धर्म को मानने वालों के लिए आज एतिहासिक दिन है। उनकी वर्षों की इच्छा आज पूरी हुई है। सिख धर्म को मानने वाले लोगों के लिए करतारपुर बहुत ही पवित्र स्थान है। आज करतारपुर कॉरिडोर का उद्धाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले 500 से अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए पहुंच गए। पाकिस्तान के पंजाब में नारोवाल जिले में करतारपुर तक जाने वाले कॉरिडोर को आज तीर्थयात्रियों के लिए खोला जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया जिसे एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) भी कहा जाएगा। तीर्थयात्री 4.5 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित कॉरिडोर से जाने के लिए यहीं से मंजूरी प्राप्त करेंगे, जो भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को करतारपुर स्थित दरबार साहिब से जोड़ेगा। उद्घाटन समारोह से पहले पीएम मोदी सुल्तानपुर लोधी में बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका। उन्होंने देश और दुनिया में बसे सभी सिख भाई-बहनों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज इस पवित्र धरती पर आकर मैं धन्यता का अनुभव कर रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा, “आज इस पवित्र धरती पर आकर मैं धन्यता का अनुभव कर रहा हूं। मेरा सौभाग्य है कि मैं आज देश को करतारपुर साहब कॉरिडोर समर्पित कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के डेरा बाबा नानक पहुंचे। उनके साथ गुरदासपुर से भाजपा के सांसद सन्नी देओल और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी थे।