टखने की चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी
Sports News (आज समाज), खेल डेस्क : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी चोट से पूरी तरह उभर चुके हैं और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के दौरे से वापसी करने को लेकर आश्वस्त हैं। खुद मोहम्मद शमी का कहना है कि अब वे देश के लिए खेलने को पूरी तरह से तैयार हैं। ज्ञात रहे कि भारतीय क्रिकेट टीम ने आगामी 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमी पर पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारतीय टीम का यह अनुभवी गेंदबाज अहम भूमिका निभा सकता है।
शमी के टखने की हुई है सर्जरी
शमी की टखने की सर्जरी हुई थी और वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मेडिकल स्टाफ की निगरानी में हैं। शमी ने बंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद सेंटर विकेट पर गेंदबाजी की थी। शमी ने कहा कि कल मैंने पूरे रन-अप से गेंदबाजी की। मुझे अब कोई दर्द नहीं है। हर कोई लंबे समय से सोच रहा है कि मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए जा पाऊंगा या नहीं लेकिन अभी इसमें थोड़ा समय है। मुझे मैदान पर ज्यादा समय बिताना होगा। मैं इससे पहले कुछ रणजी मैच खेलना चाहता हूं।
इसलिए महत्वपूर्ण है भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मिली करारी हार के बाद अब भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। भारतीय टीम हालांकि अभी भी डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद पर मौजूद है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में उसे अगले दोनों मैच में जीत जरूरी है।
टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए सात टेस्ट मैच में से पांच जीत जरूरी हो गई है। इन सात टेस्ट मैच में से पांच मैच टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी ही जमीन पर खेलने हैं। जोकि काफी मुश्किल दौरा साबित हो सकता है। ऐसी हालत में यदि टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए दोनों टेस्ट जीत लेती है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में से तीन टेस्ट मैच जीतने जरूरी हो जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम अभी तक हुए दोनों डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची है। इसमें पहले फाइनल में टीम को न्यूजीलैंड से हार मिली थी जबकि दूसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम को आॅस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें : World Test Championship 2023-25 : ये है WTC फाइनल का गणित, टीम इंडिया पर इसलिए मंडराया खतरा