Haryana News: मुझे भी शपथ के लिए फोन आया: अनिल विज

0
133
मुझे भी शपथ के लिए फोन आया: अनिल विज
Haryana News: मुझे भी शपथ के लिए फोन आया: अनिल विज

भाजपा नेताओं का शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचना हुआ शुरू
Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है। शपथ ग्रहण समारोह करीब सवा एक बजे शुरू होगा। पीएम मोदी 1 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे। जहां पर उनके स्वागत के लिए भाजपा नेता पहले से मौजूद रहेंगे। वहीं अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों व नेता पंचकूला में जुटने शुरू हो गए है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, आन्ध्रप्रदेश के सीएम पवन कल्याण, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पंचकूला पहुंच चुके है। मेघालय सीएम कोनराड संगमा और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी चंडीगढ़ पहुंच गए है। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही अंबाल कैंट से विधायक अनिल विज ने बयान दिया है कि उन्हें मंत्री पद की शपथ के लिए फोन आया है। इसके अलावा रादौर से विधायक श्याम सिंह राणा ने कहा कि उन्हें भी शपथ लेने के लिए फोन आया है। वहीं नरवाना से विधायक कृष्ण बेदी व इसराना से विधायक कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि उनका नाम भी मंत्री पद की सूची में है।

यह विधायक ले सकते है शपथ

शपथ लेने वाले विधायकों में अनिल विज, श्याम सिंह राणा, महिपाल ढांडा, कृष्ण लाल पंवार, अरविंद शर्मा, रणबीर सिंह गंगवा, आरती राव, श्रुति चौधरी, राव नरबीर सिंह यादव, विपुल गोयल, राजेश नागर गुर्जर, गौरव गौतम और कृष्ण कुमार बेदी का नाम शामिल है। वहीं कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि शपथ के लिए खुद नायब सैनी ने फोन किया।