Hyundai : दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई आने वाले सालों में भारतीय बाजार के लिए कई नई एसयूवी पर काम कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी अपनी मोस्ट अवेटेड हुंडई क्रेटा ईवी को अगले साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी अगले 12-24 महीनों में भारत में 3 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करेगी। आइए कंपनी की ऐसी 3 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
New-Gen Hyundai Venue
हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू का अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि अपडेटेड हुंडई वेन्यू के एक्सटीरियर और इंटीरियर में ग्राहकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि नई हुंडई वेन्यू ADAS, पार्किंग सेंसर और पैनोरमिक सनरूफ से लैस होगी। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट अगले साल यानी 2025 में भारत में एंट्री कर सकती है।
Hyundai Inster Based-EV
हुंडई भारतीय बाजार के लिए बिल्कुल नई ईवी लॉन्च करने जा रही है जो काफी हद तक इंस्टर ईवी पर आधारित होगी। आपको बता दें कि हुंडई इंस्टर ईवी को साउथ कोरिया में 2024 बुसान ऑटो शो में शोकेस किया गया था।
ह्यूंदई की आने वाली कार भारत में टाटा पंच ईवी और सिट्रोएन ईसी3 को टक्कर देगी। हुंडई इंस्टर ईवी भारतीय बाजार में सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज दे सकती है।
Hyundai Bayon-based Compact SUV
ह्यूंदई इंडिया बेयोन बेस्ड नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत आने वाली हुंडई बेयोन पर आधारित कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा से नीचे पोजिशन की जाएगी। कंपनी हुंडई की बेयोन पर आधारित एसयूवी को 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। हुंडई इसे 10-15 लाख रुपये के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च करेगी।
Skoda Kylaq : स्कोडा काइलैक खरीदना चाहते हैं? शोरूम जाने से पहले इसके फीचर्स जान लें