Hyundai Inster ev जल्द होगी लॉन्च, देखें फीचर्स

0
96
Hyundai Inster ev जल्द होगी लॉन्च, देखें फीचर्स
Hyundai Inster ev जल्द होगी लॉन्च, देखें फीचर्स

(Hyundai Inste ev) हुंडई शुरू से ही काफी रिलायबल प्रोडक्ट लॉन्च करती रही है। इसी रेलेबिल्टी के कारण कंपनी भारत में करीब 50 हज़ार यूनिट हर माह बेचती है। इसी के चलते कंपनी अपनी नई इलैक्ट्रिक कर हुंडई इंस्टर लॉन्च करने की तैयारी में है।

यह एक 4 सीट वाली कार है और लिहाजा इस कार की कीमत भी काफी कम होने वाली है। यह कार काफी जबर्दत फीचर्स के साथ मार्किट में लॉन्च होगी। कार का डिज़ाइन भी बाकि कार से काफी अलग देखने को मिलेगा। कुछ समय पहले ही कार को एक इवेंट में पेश किया गया था. आइये जानें कार के बारे में कुछ बातें। ..

Hyundai Inster लुक्स

कार के डिजाइन के बारे में बात करें तो इसमें सबसे अलग ही डिजाइन कंपनी द्वारा पेश किया गया है। जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। कार में फीचर्स भी भर भर कर दिए गए है।

इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डुअल स्क्रीन सेटअप दिया गया है इसके अलावा वायरलेस चार्जर, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड सीट्स, सिंगल पेन सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा मल्टीपल सर बैग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे फीचर्स से इस कार को लेस्स किया गया है।

बैटरी के 2 विकल्प Hyundai Inster

कंपनी ने कार में बैटरी के भी 2 विकल्प दिए है जिनकी रेंज अलग अलग है इसमें से एक 42 kwh और दूसरा 49 kwh की बैटरी है , यह कार अच्छी परफॉर्मन्स भी देगी लेकिन इस कार को चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगेगा उसके बाद यह कर करीब 400 किलोमीटर तक जा सकती है।

कंपनी ने लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इस कार की कीमत 12 लाख से शुरू होगी , हलाकि अफवाह के अनुसार 2026 तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। कार चार अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें: Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ