सभी मॉडल 3 फीसदी तक होंगे महंगे, अप्रैल 2025 से लागू हो नई कीमतें
Hyundai And Honda (आज समाज) नई दिल्ली: हुंडई इंडिया और होंडा ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। दोनों कंपनियों ने इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स में बढ़ोतरी के चलते कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। दोनों कंपनियों ने सभी मॉडल की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।
नई कीमतें अप्रैल 2025 से लागू होगी। कंपनियों के इस फैसले का सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा, खासकर उन ग्राहकों पर जो नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और किआ इंडिया अपनी कारों के दामों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर चुकी है।
पहले भी बढ़ाए जा चुके दाम
साउथ कोरियन आॅटोमैकर हुंडई मोटर ने बुधवार (19 मार्च) को अप्रैल से गाड़ियों की कीमत में 3% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह फैसला बढ़ती इनपुट लागत, कमोडिटी की बढ़ी हुई कीमतों और आॅपरेटिंग कॉस्ट को देखते हुए लिया गया है। कीमत में बढ़ोतरी की सीमा मॉडल्स और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी। इससे पहले जनवरी में कंपनी ने अपनी गाड़ियां 25,000 रुपए तक महंगी कर दी थी।
मॉडल और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी
जापानी कंपनी होंडा ने भी भारतीय बाजार में बिकने वाले सभी मॉडल्स की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। अभी तक होंडा ने बढ़ोतरी की मात्रा का खुलासा नहीं किया है। संभावना है कि अन्य कंपनियों की तरह होंडा भी 3% तक अपने मॉडल्स की कीमत बढ़ा सकती है।
इससे पहले कंपनी ने जनवरी में अपनी कारों की कीमत में 2% की बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने बताया कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट और आॅपरेटिंग कॉस्ट के कारण अप्रैल से सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ाई जाएंगी। कारों की कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी।