Hyundai Xcent: हुंडई एक्सटर का सनरूफ वाला सस्ता वैरिएंट लॉन्च

0
161
हुंडई एक्सटर का सनरूफ वाला सस्ता वैरिएंट लॉन्च
हुंडई एक्सटर का सनरूफ वाला सस्ता वैरिएंट लॉन्च

नई दिल्ली, Hyundai Xcent: हुंडई मोटर इंडिया ने माइक्रो SUV एक्सटर के सनरूफ वाले सस्ते वैरिएंट S+ और S(O)+ लॉन्च किए हैं। S(O)+ वैरिएंट की कीमत 7.86 लाख रुपए और S+ वैरिएंट की कीमत 8.44 लाख रुपए रखी गई है। नए वैरिएंट आने से एक्सटर मैनुअल में सनरूफ फीचर 37,000 रुपए और AMT वर्जन में 46,000 रुपए सस्ता हो गया है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से 10.43 लाख रुपए के बीच है। दोनों वैरिएंट में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। हुंडई ने S+ वैरिएंट को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और S(O)+ वैरिएंट को मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है। हुंडई के अनुसार, सब 4-मीटर माइक्रो SUV सेगमेंट के सभी वैरिएंट्स में 6 एयर बैग दिए गए हैं। इसका मुकाबला मारुति इग्निस, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, सिट्रोएन सी3 और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी कारों से है।

40 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स

हुंडई ने सेफ्टी में बेंचमार्क सेट करने के लिए एक्सटर में 40 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, इनमें से 26 सभी वैरिएंट्स में अवेलबल होंगे। TPMS (हाईलाइन) और बर्गलर अलार्म जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट सेफ्टी फीचर शामिल हैं। कार में हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटो हेडलैंप, चाइल्ड ISOFIX सीट, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा शामिल हैं। इसमें डुअल डैश कैम और हिंग्लिश वॉयस कमांड सपोर्ट करने वाली होम-टू-कार एलेक्सा के साथ 60+ ब्लू लिंक कनेक्टेड फीचर्स भी मिलते हैं।