Hyundai Creta हुंडई कंपनी मार्किट में अपने रिलायबल और बेस्ट सर्विस के मामले में जानी जाने वाली कंपनी है, हुंडई सभी तरफ से एक वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट लॉन्च करती आ रही है। ऐसे में आज हम बात करेंगे हुंडई की सबसे बेस्ट सेलिंग कार क्रेटा के बारे में क्रेटा हमेशा ही सेल लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बना लेती है।
पिछले कुछ समय में अपने देखा होगा की जिन भी कार का फेसलिफ्ट आना होता है वह कार की सेल का ग्राफ निचे की और जाता है लेकिन हुंडई क्रेटा का ग्राफ कभी निचे की और जाता नहीं देखा फेसलिफ्ट के समय भी क्रेटा करीब 12000 यूनिट बिक गई थी।
Creta कैसे है बेस्ट SUV
एसयूवी सेगमेंट की किंग कार की बात करें तो क्रेटा का नाम न आए यह हो नहीं सकता, मिड SUV होने के बाद भी इतनी सेल करना कंपनी का ट्रस्ट और कार की रेलेबिल्टी और बजट पर निर्भर करता है। हुंडई क्रेटा भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते है। पहला इंजन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है जो 115ps की पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क देता है। इसके इलावा कंपनी ने क्रेटा को अब EV वर्जन में भी लॉन्च कर दिया है। दूसरी इस कार की खास बात इसकी लुक्स है मस्कुलर टाइप बॉडी होने के कारण अच्छा ग्राउंड क्लियरेंस भी मिलता है जो कार की लुक को और भी इनहेंस करता है।
माइलेज
इंटीरियर में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है, जिसमें कनेक्टेड 8 इंच का डिस्प्ले है फ्रंट एंड के डिजाइन में ट्रेंडी बम्पर डिजाइन है, जिसमें एक पॉइंटेड हेडलैंप और एलईडी हेडलाइट और कार के पीछे कनेक्टेड लाइट है। एप्पल और एंड्रॉयड कॉर्पोरेट ऑप्शन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन ऑप्शन फीचर मौजूद है। हुंडई क्रेटा की कीमत बेस मॉडल के लिए लगभग 11.11 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 20.50 लाख (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। पेट्रोल वेरिएंट में 16 से 17 किलोमीटर और डीजल वेरिएंट में 18 किलोमीटर का माइलेज दे सकती है।
यह भी पढ़ें: Moto G35 5G कैसे है नार्मल यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प और बजट
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार