Hyundai Creta Electric : एडवांस फीचर्स और 500 किलोमीटर रेंज के साथ ईवी सेगमेंट में नया युग, देखें लॉन्च डेट

0
108
Hyundai Creta Electric: New era in EV segment with advanced features and 500 km range, see launch date

Hyundai Creta Electric : अगर आप निकट भविष्य में कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी मांग को देखते हुए हुंडई इंडिया अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है।

इंडिया टुडे में छपी एक खबर के मुताबिक, कंपनी अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी को 17 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान लॉन्च कर सकती है। आइए आपको विस्तार से जानकारी देते हैं कि हुंडई क्रेटा ईवी को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

इलेक्ट्रिक क्रेटा का डिज़ाइन कुछ ऐसा होगा

आपको बता दें कि हुंडई क्रेटा ईवी कोना इलेक्ट्रिक और आयोनिक 5 के बाद कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है। भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा ईवी का मुकाबला टाटा कर्व ईवी एमजी जेडएस ईवी और आने वाली मारुति सुजुकी ई विटारा से होगा।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हुंडई क्रेटा ईवी का डिज़ाइन आईसीई क्रेटा से काफी मिलता-जुलता होगा। हालांकि, क्रेटा इलेक्ट्रिक में ग्राहकों को क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल, नया फ्रंट और रियर बंपर के साथ ही एयरोडायनामिक रूप से डिजाइन किए गए एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे।

एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर चलेगी कार

दूसरी ओर, फीचर्स के तौर पर हुंडई क्रेटा ईवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले होगा। इसके अलावा सेफ्टी के लिए कार में लेवल-2 ADAS तकनीक, 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा भी होगा।

अगर पावरट्रेन की बात करें तो कार में 50kWh की बैटरी दी जा सकती है जो सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 450 से 500 किलोमीटर के बीच की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगी। आपको बता दें कि हुंडई क्रेटा ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18 लाख रुपये हो सकती है।