नयी दिल्ली।  दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी कारों के दाम में 9,200 रुपये तक की वृद्धि करने की मंगलवार को घोषणा की। नई कीमतें एक अगस्त 2019 से लागू होंगी। कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि सरकार की ओर से कारों के सुरक्षा मानकों को मजबूत करने से लागत में वृद्धि हुई। जिसके चलते वाहनों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल), दक्षिण कोरिया की हुंदै मोटर कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। कंपनी फिलहाल भारत में सैंट्रो , ग्रैंड आई 10, एलीट आई 20, एक्टिव आई 20, एक्सेंट , वरना , एलेंटरा , वेन्यू , क्रेटा और टक्सन की बिक्री कर रही है।