Hyundai Alcazar: हुंडई अल्कजार हुई लॉन्च

0
207
हुंडई अल्कजार
हुंडई अल्कजार

नई दिल्ली, Hyundai Alcazar: हुंडई इंडिया ने 2024 Hyundai Alcazar को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग को पहले ही शुरू कर चुकी है। इसे दो इंजन ऑप्शन में लाया गया है। इसके साथ ही इसमें 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर दिए हैं। इतना ही नहीं गाड़ी के डोर के लॉक को आप अपने फोन या स्मार्टवॉच के जरिए अनलॉक कर सकते हैं। नई अल्काजार को चार वेरिएंट एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं कि हुंडई अल्काजार को किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। नई अल्काजार के फ्रंट में कंपनी के लोगो के साथ एक कनेक्टेड एलईडी डीआरएल सेटअप दिया गया है। इसके नीचे एक बड़ा ग्रिल दिया गया है, जिसके दोनों तरफ बॉक्सी एलईडी हैडलाइट्स दी गई हैं। गाड़ी के बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है, जो इसके लुक को दमदार बना देती है। इसकी वजह से इसके रूफ रेल्स और बेहतर दिखाई देते हैं। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।