Shimla News : लाडा के लंबित पैसों को जमा करें जलविद्युत परियोजनाएं : कश्यप

0
44
लाडा के लंबित पैसों को जमा करें जलविद्युत परियोजनाएं : कश्यप
लाडा के लंबित पैसों को जमा करें जलविद्युत परियोजनाएं : कश्यप
डीसी ने जल विद्युत परियोजनाओं के संचालकों के साथ की बैठक 
Shimla News (आज समाज)शिमला। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में बुधवार को यहां जिला में स्थापित विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में परियोजनाओं से प्रभावित लोगों एवं ग्राम पंचायतों से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि जिला शिमला में इस समय 23 जल विद्युत परियोजनाएं क्रियाशील है तथा इसके अतिरिक्त अन्य कुछ परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है।  उन्होंने जिला में क्रियाशील जल विद्युत परियोजनाओं से स्थानीय लोगों की मांग के अनुरूप कार्य करने का आग्रह किया ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अनुपम कश्यप ने सभी परियोजनाओं से स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण (लाडा) के अंतर्गत जमा होने वाली राशि का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जल विद्युत परियोजना की कुल लागत का डेढ़ प्रतिशत हिस्सा लाडा को उपलब्ध करवाना पड़ता है ताकि प्रभावित क्षेत्र का विकास सुनिश्चित किया जा सके।  उन्होंने कहा कि अधिकतर जल विद्युत परियोजनाओं से लाडा के अंतर्गत जमा होने वाली कुछ राशि सरकार को जमा नहीं की गयी है।
उपायुक्त ने इस पैसे को जल्द से जल्द जमा करने का आग्रह किया ताकि क्षेत्र के विकास में उसका प्रयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि बहुत सी परियोजनाओं ने लाडा के पैसों को सम्बंधित उपमण्डलाधिकारियों को जामा किया हुआ है उन्होंने सभी उपमण्डलाधिकारियों को इस पैसे को जिला कार्यालय में जमा करने को कहा। इसके अतिरिक्त लाडा का पैसा किसी अन्य कार्य के प्रयोग में नहीं लाया जा सकता। लाडा का पैसा नियमों के अंतर्गत सरकार को ही जमा करना होगा।