Chandigarh News: जल्द ही कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी हाइड्रोजन ट्रेन

0
117
चंडीगढ़ (आज समाज): जल्द ही कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ेगी । इससे न केवल यात्रा का सफ़र करने में आसानी होगी बलकी वहीं कालका से शिमला पहुँचने में समय भी कम लगेगा । रेलवे बोर्ड की ओर से इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए हाइड्रोजन गैस वॉटर प्लांट लगाने के लिए जगह भी फ़ाइनल कर ली गई है । रेलवे बोर्ड की तरफ से हाइड्रोजन गैस के लिए वाटर प्लांट लगाने के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिसके बाद विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर हाइड्रोजन ट्रेन 2025 तक दौड़ेगी। इस ट्रेन के चलने से ईंधन की बचत होगी। वहीं, पर्यटकों को इस ट्रेन में बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी और वातावरण भी सुदंर बना रहेगा। इसे लेकर रेलवे की तरफ से ट्रायल भी लिया जा चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि इस ट्रेन के चलने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। शिमला और बड़ोग में प्लांट लगाने के लिए भूमि आवंटन का कार्य पूरा हो चुका है। यह प्रोजेक्ट खुद रेलवे बोर्ड की निगरानी में आगे बढ़ाया जा रहा है। तेल या बिजली की तुलना में हाइड्रोजन ईंधन सस्ता और प्रदूषण मुक्त होता है। कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर हाइड्रोजन ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड गैस बनाने को लेकर वाटर प्लांट लगाने के लिए 3 जगह का चयन कर चुका है।
हाइड्रोजन को प्रदूषण रहित स्वच्छ ईंधन माना जाता है। हाइड्रोजन ईंधन के इस्तेमाल से हानिकारक गैसों का शून्य उत्सर्जन होता है और सिर्फ जल वाष्प निकलते हैं, जो हरित आवरण में स्वच्छ और पर्यावरण के लिए अनुकूल माने जाते हैं। रेलवे का लक्ष्य डीजल से चलने वाले लोकोमोटिव (इंजन) को हाइड्रोजन इंजन में बदलना है, ताकि हरित ईंधन आधारित ट्रेन उपलब्ध कराई जा सकें। इन ट्रेन कोच में सीसीटीवी कैमरा, हीटर, डिजिटल बोर्ड, मोबाइल चार्जर पाइंट होंगे। तीनों डिब्बों के साथ इंजन जुड़ा होगा। बता दें कि ये ट्रेन 5 की बजाय 4 घंटों में शिमला पहुंचेगी। कालका- शिमला रेलवे ट्रैक पर हाइड्रोजन ट्रेन के 3 सैट चलाए जाएंगे। जिसमें वंदे भारत जैसी सुविधाएं पर्यटकों को उपलब्ध करवाई जाएंगी।
  • TAGS
  • No tags found for this post.