नई दिल्ली, Hydrogen Fuel Scooter : वार्डविजर्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने भारतीय मार्केट में अपना एक स्कूटर लेकर आया है, जो हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चल सकता है। कंपनी ने इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल ग्लोबल एक्स्पो 2024 में पेश किया था। तब कंपनी ने इसे कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में शोकेस किया था, जो देखने में काफी जबरदस्त था। आइए जानते हैं कि यह किन खास फीचर्स के साथ लैस किया गया है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2024 में जॉय ई-बाइक के हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को अनवील किया गया था। इसके साथ ही ईवी कॉम्पोनेंट्स को इन इन-हाउस निर्माण के साथ ईवी एंसीलरी क्लस्टर मॉडल को शोकेस किया गया। वहीं, अब कंपनी ने नए कॉन्सेप्ट के साथ ‘जॉय ई-रिक’ के तहत नए इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन को भी पेश किया है। अभी फिलहाल हाइड्रोजन फ्यूल सेल का कॉन्सेप्ट रिसर्च और डेवलपमेंट फेज में है, जो नई पीढ़ी के यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़ा कदम है। इसको पूरी तरह से डेवलेप होने के बाद यह टेक्नॉलॉजी यूटिलिटी वाहनों सहित अलग-अलग सेगमेंट्स में लाया जाएगा। कहा जा रहा है कि हाल में कंपनी A&S पावर के साथ कंपनी की पार्टनरशिप नेक्स्ट जेनरेशन लिशियम-आयन सेल टेक्नॉलॉजी के मॉडर्नाइजेशन और गाजा सेल्स के निर्माण पर फोकस कर रही है।
कितनी है रेंज
जॉय ई-रिक की तरफ से पेश की गई हाइड्रोजन पावर्ड स्कूटर की रेंज 55 किलोमीटर तक है। इस स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें पैंडल भी दिया गया है, जो आपात स्थिति में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। कंपनी ने अभी इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जल्द ही यह भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है।