Hyderabad gangrape case – case will be heard in fast track court: हैदराबाद गैंगरेप केस-फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई

0
282

 हैदराबाद। हैदराबाद में पशु चिकित्सक डाक्टर से गैंगरेप फिर उसे जलाकर मार दिया गया। इस केस की सुनवाई एक स्पेशल कोर्ट (फास्ट ट्रैक कोर्ट) में होगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हैदराबाद गैंगरेप मामले की की सुनवाई महबूबनगर जिले में एक स्पेशल कोर्ट में की जाएगी। बता दें कि हैदराबाद के शादनगर इलाके में 28- 29 नवंबर की रात में महिला पशु चिकित्सक (वेटरिनरी डॉक्टर) की बलात्कार के बाद हुई निर्मम हत्या कर दी गई थी। तेलंगाना सरकार द्वारा बुधवार को जारी आदेश के मुताबिक, सरकार ने 26 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक से रेप और हत्या मामले की त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक गठित करने के आदेश दिए। गौरतलब है कि पीड़िता की मां ने मांग की है कि अपराधियों को जिंदा जला दिया जाए। पशु चिकित्सक की मां ने कहा कि मेरी उनकी बेटी बहुत मासूम थी। मैं चाहती हूं कि दोषियों को जिंदा जलाया जाए। घटना लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग भी आरोपियों को बिना ट्रायल के सरेआम फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं।