कुरुक्षेत्र /शाहबाद 26 अप्रैल इशिका ठाकुर:
Huts Caught Fire In Shahabad Subdivision: कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमण्डल में झोपड़ियों में आग लगने से दो बच्चियो-लड़कियों की आग में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई है वहीं 20 से 22 भेड़ें भी आग में झुलस गई हैं। प्रशासनिक अधिकारी फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस मौके पर आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं.
Read Also: एसडीएम ने सुनी लोगो की समस्याएं SDM Dinesh
20 से 22 भेड़ें भी आग में झुलस गई (Huts Caught Fire In Shahabad Subdivision)
शाहबाद के गांव गोमटी में अचानक झोपड़ियों में आग लगने से दो बच्चियां की आग में झुलसने से मौत हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि 20 से 22 भीड़ भी आग में झुलस गई हैं। मौके पर मौजूद तहसीलदार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आग की सूचना मिलते ही वह तुरंत मौके पर पहुंच गए थे और जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक झोपड़ी के अंदर दो बच्चियां आग में बुरी तरह से झुलस गई। जिनकी मौत हो चुकी है।
बच्चों के मां-बाप भी मौके पर नहीं थे (Huts Caught Fire In Shahabad Subdivision)
उन्होंने कहा कि जिस समय आग लगी उस समय दोनों बच्चों के मां-बाप भी मौके पर नहीं थे और अभी तक आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि बच्चे के शव को एलएनजेपी हॉस्पिटल भिजवा दिया गया है। फिलहाल आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Connect With Us: Twitter Facebook