पुलिस ने पति के खिलाफ केस किया दर्ज
(आज समाज) फरीदाबाद: शहर में रहने वाले एक नशेड़ी युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। हत्या करने के बाद उसने जीजा को फोन कर बताया कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। उसके जीजा ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लाश फर्श पर पड़ी थी और गर्दन तक उसे कंबल से ढ़का हुआ था।
उसके गले पर चोट के निशान थे और नाक से झाग निकला हुआ था। इस मामले में थाना सदर बल्लभगढ़ के एसएचओ उमेश कुमार ने कहा कि मृतका आंचल की मां की शिकायत पर पति मोनू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमें मोनू की तलाश कर रही हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या को लेकर पूरे मामले का खुलासा होगा।
धर्मेंद्र और मां पूनम ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले उन्होंने बेटी आंचल की शादी दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले मोनू के साथ की थी। जब शादी तय हुई तो मोनू के घरवालों ने कहा कि उसकी अपनी दुकान है। हालांकि शादी के बाद पता चला कि उसके पास कुछ नहीं है।
उनके साथ धोखा कर शादी करा दी गई। मोनू शराब पीने का आदी था। जिस वजह से घर में आर्थिक तंगी भी रहती थी। धर्मेंद्र के मुताबिक उनकी पत्नी पूनम ने बताया कि आंचल एक दिन पहले ही मायके आई थी। उसे किसी शादी में जाना था। जिसके लिए वह साड़ी मांगकर ले गई। इसके बाद रविवार से उसका कोई पता नहीं चल रहा था। जब पुलिस का फोन आया तो उन्हें हत्या का पता चला।
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : दिल्ली में फिर चरम पर पहुंचने लगा प्रदूषण
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…