चाकू से किए कई वार, घायल महिला को आसपास के लोगों ने पहुंचा अस्पताल
अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
Sonipat Crime News (आज समाज) सोनीपत: जिले के कुंडली कस्बे में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने पत्नी के पेट पर चाकू से कई वार किए। दर्द से कहराती घायल महिला घर से निकलकर कुंडली में गंदा नाला के पास स्थित एक दुकान के बाहर आकर गिर गई। दुकानदार ने महिला को संभाला। महिला से दुकानदार को बताया कि मेरे पति ने पेट में चाकू घोंप दिया है। कैसे भी उसके चंगुल से छुटकर वह यहां तक पहुंची है। इतना कहते ही महिला बेहोश हो गई। घटना सोमवार रात 10 बजे की है।

घायल महिला को देख आसपास के लोगों की भीड़ दुकान के बाहर जमा हो गई। दुकानदार ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पाई। कुंडली थाना के अरक नरेश कुमार के अनुसार वह अपनी टीम के साथ रात को कुंडली बार्डर पर गश्त पर था। इस बीच थाना में सूचना मिली कि अज्ञात महिला की शव सोनीपत के अस्पताल में है। वह मौके पर पहुंचा, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद वह गंदा नाला पर वहां पहुंचा, जहां से महिला को अस्पताल लाया गया था। वहां दुकानदार सोनू यादव ने घटना को लेकर पूरी जानकारी दी। इसके बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस ने धारा 103 बीएनएस में केस दर्ज किया है।

डायल 112 की गाड़ी में महिला को पहुंचाया अस्पताल

कुंडली की शिवपुरी कॉलोनी में रहने वाले सोनू यादव ने कुंडली पुलिस को बताया कि महिला ने उसे बताया कि उसके पति ने उसको चाकू मार दिए हैं। इसके बाद वह बेहोश हो गई। उसके शरीर से खून बह रहा था। इस दौरान वहां आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। वारदात की सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस की डायल 112 की गाड़ी में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में उसे पता चला कि चाकू लगने से घायल महिला की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें : नाजायज संबंधों के चलते प्रेमी संग मिलकर मां को उतारा मौत के घाट