Aaj Samaj (आज समाज),Husband killed His Wife, पानीपत: मतलौडा में हनुमान मंदिर के पास मंगलवार को आशा की गई हत्या के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने गोहाना में आशा के शव का अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने हत्या के आरोपी राहुल की महिला साथी वर्षा को  पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से महिला को जेल भेज दिया गया। मंगलवार को दोपहर बाद लगभग 5 बजे आरोपी राहुल ने अपनी पत्नी आशा के सिर में डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। उस समय घर में राहुल की महिला साथी वर्षा भी घर में मौजूद थी। पत्नी की हत्या करने के बाद राहुल मौके से फरार हो गया था। आशा के पिता रामचंद्र की शिकायत के आधार पर मतलौडा पुलिस ने राहुल व वर्षा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मतलौडा थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया महिला की हत्या के आरोप में वर्षा नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राहुल अभी फरार है। जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।