Jind News: जींद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

0
100
Jind News: जींद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
Jind News: जींद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

पत्नी के सिर में मारी चटनी कूटने वाली कुंडी
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है। जिले के कस्बे नरवाना में एक पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पति द्वारा पत्नी के सिर में चटनी कूटने वाली कुंडी मारकर इस हत्या को अंजाम दिया गया। हत्या करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। घटना शुक्रवार रात 12 बजे की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।

पत्नी पर शक करता था सूरज

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के भूना का रहने वाला सूरज और उसकी 28 वर्षीय पत्नी नेहा काफी समय से नरवाना की इंदिरा कॉलोनी में किराए पर रह रहे थे। सूरज राजमिस्त्री का काम करता है, जबकि नेहा प्राइवेट स्कूल में स्वीपर का काम करती थी। सूरज अपनी पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अफेयर का शक करता था। इसे लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ। कुछ दिन पहले नेहा झगड़े के बाद बच्चों को साथ लेकर अपने मायके चली गई थी।

शुक्रवार देर पति-पत्नी में हुआ झगड़ा

दो-तीन दिन पहले सूरज ने ससुरालियों से रिक्वेस्ट करके नेहा को वापस ले आया था। शुक्रवार देर रात दोनों में फिर से झगड़ा हो गया। इस बीच सूरज ने चटनी कूटने वाली कुंडी उठाकर नेहा के सिर में दे मारी। इससे नेहा लहूलुहान होकर वहीं चारपाई पर गिर पड़ी। इसके बाद सूरज दीवार फांदकर घर से भाग गया।

बेटी बोली- पापा ने मम्मी के सिर में कुंडी मारी

मृतका के फूफा ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि नेहा की मौत हो गई है। उसने मौके पर पहुंच कर देखा तो नेहा का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। इसके बाद नेहा की बेटी से पूछा तो उसने बताया कि पापा ने मम्मी के सिर में पत्थर की कुंडी मारी है। कई बार वार किए, जिससे उसके सिर से खून निकल आया था। फूफा ने नेहा के किसी भी तरह के अफेयर को नकार दिया। सूरज और नेहा के 4 बच्चे हैं, जिनमें तीन लड़कियां और एक लड़का है।

दीवार पर लिखा अब सूरज और सोनू की बारी

वारदात के बाद आरोपी पति ने घर की दीवार पर चॉक से लिखा अब सूरज और सोनू की बारी है। इसके बाद वहां से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अमित भाटिया मौके पर पहुंचे। नरवाना शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फोरेंसिक की टीम भी छानबीन कर रही है। जिन लोगों के नाम आरोपी ने लिखे हैं, पुलिस उनके बारे में भी जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 10 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

ये भी पढ़ें : हरियाणा में कक्षा 9वीं-10वीं में होंगे 7 विषय