Husband Attacked Wife With Sword : घरेलू झगड़े के चलते पति ने पत्नी पर तलवार से कर दिया हमला 

0
263
Husband Attacked Wife With Sword
Husband Attacked Wife With Sword
Aaj Samaj (आज समाज), Husband Attacked Wife With Sword,पानीपत : गांव गोली माजरा में घरेलू झगड़े के चलते पति ने पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया। बेहोश होने के बाद घायल अवस्था में गाड़ी में डालकर मायके में घर के बाहर फेंककर फरार हो गया। मायके पक्ष के लोगों ने महिला को सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दो डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी हुई है। जानकारी मुताबिक गांव महराणा निवासी देवी ने बताया कि उसने अपनी बेटी किरण की 10 साल पहले गोली माजरा निवासी नरेश के साथ शादी की थी।

खून अधिक बह चुका है, हालत गंभीर

नरेश फोटोग्राफी का काम करता है। वह दिन रात शराब के नशे में धुत रहता है। उसकी बेटी के साथ गाली गलौज व मारपीट रहता था पिछले 10 दिन से उसकी किरण से बातचीत नहीं हो पा रही थी। मंगलवार सुबह 9 बजे पति नरेश, देवर नवीन, जेठ सतीश समेत आधा दर्जन लोग इको गाड़ी और बाइक पर सवार होकर आए और उसकी बेटी को घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उसकी बेटी के दोनों हाथ पर तलवार से हमले की वजह से कट लगे हुए हैं वह बेटी को सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर दो डॉक्टर उसके हाथ पर टांके लगाने में जुटे हुए है। डॉक्टरों का कहना है कि खून अधिक बह चुका है, हालत गंभीर है।