दहेज के लिए प्रताडित करने के मामले में पति गिरफ्तार

0
398
दहेज के लिए प्रताडित करने के मामले में पति गिरफ्तार
आज समाज डिजिटल, कैथल:
जींद शहर की एक कालोनी की एक महिला के साथ दहेज के लिए मारपीट कर उसे प्रताडित करने के आरोप में महिला थाना प्रभारी लेडी इंस्पैक्टर नन्ही देवी द्वारा पिडिता के पति कैथल निवासी योगेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी शिकायत अनुसार पिडिता की शादी 15 जनवरी 2017 को योगेश निवासी कैथल के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसके पति व उसके ससुराल पक्ष द्वारा उसको दहेज के लिए मारपीट करके शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित किया जाने लगा। पिडिता की शिकायत पर महिला थाना में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।