राज चौधरी, पठानकोट:
श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र द्वारा ढांगू रोड स्थित महाजन हाल में रोजाना सुबह 4 से 6 तक आयोजित सात दिवसीय खुशहाल जीवन जीने की कला के 10 प्लस एक्स्ट्रा वर्कशॉप में पांचवें दिन ब्रह्मर्षि विशाल ने साधकों को पति पत्नी के बेहतर संबंध बनाने संबंधी बहुत ही बहुमूल्य सुझाव दिए। उन्होंने कहा विवाहित जीवन उन्हीं दमपत्तियों का खुशहाल होता है जिन पति पत्नी के संबंध बेहतर और आपसी तालमेल बढ़िया होता है। उन्होंने कहा कि हमारे गुरु जी द्वारा छह प्रकार की पूजा बताई गई है सर्वप्रथम अपनी पूजा, दूसरा पत्नी पूजा, मां-बाप की पूजा, संसार की पूजा, भगवान की पूजा और छठी पितृ पूजा । उन्होंने कहा पत्नी पूजा छोड़कर बाकी सभी प्रकार की पूजा की जाती है लेकिन आज भी हर जगह पत्नी को पूरा मान-सम्मान नहीं दिया जाता। देवी पार्वती एवं मां दुर्गा स्वरूप पत्नी को वह सम्मान नहीं दिया जाता जो एक पत्नी को मिलना चाहिए । उन्होंने साधकों को खुशहाल गृहस्थ जीवन के बहुत ही बहुमूल्य सुझाव दिए ।
स्थानीय संयोजक एवं प्रवक्ता संजीव महाजन ने बताया कि ब्रहम ऋषि विशाल द्वारा आज साधकों को वालंटियरस की सहायता के बिना अपने आप थ्री स्टेज प्राणायाम एवं भस्त्रिका प्राणायाम का अभ्यास करवाया ।
शनिवार ब्रह्म ऋषि विशाल जी द्वारा शक्ति क्रिया पार्ट 1 का अभ्यास साधकों को करवाया जाएगा जोकि 10 प्लस एक्स्ट्रा वर्कशॉप का एक अहम हिस्सा है।
इस अवसर पर अक्षिता, सर्वजीत, अंजू ,सानवी ,रिंकी ,डॉ वंदना ,मनजीत सिंह, गौरव, राकेश, विनायक, रोहित, अजय नैय्यर, तरसेम शर्मा, संजीव तूर ,छिंदर, रमन, सोहनलाल, रवि दत्त, अंशुल, अंकुश, कुणाल, विनोद महाजन, सुधीर महाजन, नरेश, कुलविंदर सिंह द्वारा साधकों को सेवाएं उपलब्ध करवाई गई ।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.